Weather Updates: दिल्ली में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें बारिश को लेकर क्या है ताजा अपडेट
Delhi Rain Weather Updates: दिल्ली में सोमवार का दिन उमस भरा रहा। हालांकि, कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हुई, लेकिन अधिकतर जगहों पर धूप खिली रही। इसी बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसे लेकर नया अपडेट जारी किया है। जानें क्या है ताजा अपडेट।
फाइल फोटो।
Weather Updates: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है या बाढ़ आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। बीते दिनों दिल्ली में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में जलजमाव की समस्या दिखी थी, उसके बाद मौसम का रुख बदला। भले ही मौसम का मिजाज ठंडा रहा है, लेकिन बारिश नहीं हुई है।
दिल्ली में कल का मौसम कैसा रहेगा?
इसी बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा इसे लेकर अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने दिल्ली में अगले 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों पर हल्क से मध्य स्तर की बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को मौसम का मिजाज ठंडा रहने के साथ-साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इसके साथ ही दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
दिल्ली में सोमवार को कैसा था मौसम?
इधर, दिल्ली में सोमवार सुबह उमस भरा मौसम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी।
कैसी है राजधानी की हवा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 55 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Lucknow: ऊंची इमारत में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं के गुबार में पूरा इलाका
आज का मौसम, 19 September 2024 LIVE: राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश, दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बरसेंगे मेघ
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर गिरी सस्पेंशन की गाज, इनको दिखाया गया बाहर का रास्ता
Sheikhpura-Biharsharif Rail Line: नवादा से सीधे पटना पहुंचाएगी ट्रेन, बनने वाली है शेखपुरा-बिहारशरीफ रेल लाइन!
नवादा में जमीन विवाद या कुछ और? CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; जानें अबतक क्या कुछ हुआ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited