निर्माण विहार के निजी स्कूल में लगी आग, बुझाने में लग गईं दमकल की पांच गाड़ियां, देखें Video
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग स्कूल के स्टोर में लगी और तेजी से फैल गई, जिसकी लपटें बाहर तक देखी जा रही थीं। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

निर्माण विहार कॉलोनी के निजी स्कूल में लगी आग
Delhi School Fire: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के एक निर्माण विहार कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में एक आग लगने की घटना सामने आई है। आग की शुरुआत स्कूल के स्टोर से हुई, जिसके कारण आग की लपटें स्कूल के बाहर तक फैल गईं। इस घटना में एक कार भी जल गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। इस समय आग की स्थिति और कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद से स्कूल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
मंगलवार की देर शाम करीब 9 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली, कि निर्माण विहार कॉलोनी में एक स्कूल पर आग लग गई है। जिसके बाद पांच दमकल की गाड़ियां वहां पहुंचीं और आग बुझाने के काम शुरू हुआ। आग की लपटें तेज थीं, जिसकी चपेट में एक कार और एक नजदीक की इमारत भी आ गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दमकल कर्मी फिरोज खान ने मीडिया को जानकारी दी कि देर शाम 8:55 बजे फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। स्कूल, बगल की एक बिल्डिंग और पास की एक कार में आग लग गई थी, जिसपर अब काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

नेपाल में भारी बारिश से उफान पर बागमती नदी, बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, तेज बहाव में बहे कई पुल

बिहार में जमीन के लिए खूनी संघर्ष; मुजफ्फरपुर में दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, कई घायल

योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 127 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर , ये नए चेहरे हुए कार्यरत

Khagaria Crime: खगड़िया में मां-बेटे की हत्या, एक को मारी गोली तो दूसरे का रेता गला, पुरानी दुश्मनी बनी वजह

अनुपमा के सेट पर लगी आग से हड़कंप; फिल्म सिटी में मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited