Delhi Fire: एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, दो लोग घायल
दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के पश्चिम पुरी स्थित न्यू स्लम फ्लैट्स में दूसरे फ्लोर पर आग लग गई। जिसमें तीन लोग फंसे हुए थे। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को बालकनी के जरिए बचा लिया। लेकिन एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल में भेजा गया है।

सांकेतिक फोटो
Delhi Fire: दिल्ली के पश्चिम पुरी इलाके में एक आवासीय फ्लैट में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं। आग तीन मंजिला इमारत के दूसरे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में लगी। पुलिस ने बताया कि जांच के लिए अपराध एवं एफएसएल टीमों को बुलाया गया है तथा घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची
यह घटना रविवार रात पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के पश्चिम पुरी स्थित न्यू स्लम फ्लैट्स में घटी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग को रविवार रात लगभग दस बज कर 27 मिनट पर फोन से आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। भूतल समेत तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग पर काबू पा लिया गया।’’ डीएफएस प्रमुख ने कि दमकलकर्मियों को फ्लैट के अंदर एक महिला का जला हुआ शव मिला। उन्होने बताया कि दो लोगों को बचा लिया गया है, और उन्हें आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया।
बालकनी के जरिए दो लोगों को बचाया
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि रविवार रात पंजाबी बाग पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त होने के बाद एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बयान के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सिपाही नफे और मोहित ने पाया कि तीन लोग - निर्मला (65), प्रहलाद (68) और जितेंद्र (40) पश्चिम पुरी के न्यू स्लम फ्लैट्स में दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट के अंदर फंसे हुए थे। दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘ दोनों सिपाहियों ने उप-निरीक्षक संदीप के साथ मिलकर पड़ोस से सीढ़ी का इंतजाम किया और बालकनी के जरिए प्रहलाद और जितेंद्र को बचाया। लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि अंदर जाना नामुमकिन था, जिसके चलते निर्मला को बचाया नहीं जा सका।’’
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Punjab Accident: फरीदकोट में ट्रक से टक्कर के बाद नाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौत

Prayagraj Mahakumbh Live: महाकुंभ का आज 37वां दिन, संगम में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंच रहे लोग

आज का मौसम, 18 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में कहीं कोहर-कहीं बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में आज बर्फबारी के भी आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बदला मौसम, दोपहर की गर्मी से राहत देने आई बारिश, जानें मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम हुआ बेईमान, दिन में धूप-रात में ठंडक का एहसास, जानें कब होगी बारिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited