Delhi Metro: कम दूरी की यात्रा के लिए दिल्ली में चलेगी अब तीन कोच वाली 'मिनी मेट्रो', जानिए रूट और स्टेशन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) एक ऐसा मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने जा रहा है, जिसपर तीन कोच वाली ट्रेनें दौड़ेंगी। यह देश का पहला ऐसा कॉरिडोर होगा। फेज-4 के लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर पर बनने वाली इस लाइन के प्लैटफॉर्म भी छोटे होंगे। इसमें लगभग 80 हजार लोग रोजाना सफर कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस कॉरिडोर के बारे में।

DMRC चलाएगा देश की पहली 'मिनी मेट्रो'
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो अब तीन कोच वाली छोटी मेट्रो चलाने की तैयारी कर रहा है। ये देश की पहली छोटी मेट्रो होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के बीच तीन कोच की मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। आमतौर पर देश में चार, छह और आठ कोचों वाली मेट्रो सेवा का संचालन किया जा रहा है। DMRC का कहना है कि छोटे रूट पर कम कोच वाली ट्रेनें चलाने से यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही खर्च भी कम आएगा।
मिनी मेट्रो की खासियत
यह तीन डिब्बों वाली मेट्रो खास तौर पर छोटी दूरी के सफर के लिए बनाई गई है। इससे कम खर्च में ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी और मेट्रो की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ेगी। इससे दक्षिणी दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाकों में प्लैटफॉर्म पर भीड़ कम होगी और यात्रियों आराम से सफर कर सकेंगे। इस मेट्रो के एक डिब्बे में करीब 300 लोग बैठ या खड़े हो सकते हैं। इस हिसाब से हर ट्रेन में करीब 900 लोग सफर कर सकेंगे। इसके अलावा इस मेट्रो के हर चक्कर में कम बिजली खपत होगी। इससे खर्च कम होगा और पर्यावरण पर भी कम बोझ पड़ेगा। भविष्य में यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ मेट्रो की संख्या और फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जाएगी।
कितना बड़ा होगा ये कॉरिडोर
DMRC के फेज-4 योजना के तहत बनने वाला ये कॉरिडोर दिल्ली की दूसरी सबसे छोटी लाइन होने वाली है। फिलहाल ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा कॉरिडोर है। लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक के बीच की बनने वाली इस लाइन की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर होगी और इसपर 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर पर प्लैटफॉर्म भी छोटे होंगे।
कौन-कौन से होंगे स्टेशन
- लाजपत नगर - पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज, लाजपत नगर मार्केट जुड़ने वाला यह तीसरा कॉरिडोर होगा।
- एंड्रयूज गंज - घरों और दफ्तरों वाले इलाके को फायदा।
- ग्रेटर कैलाश एक - ग्रेटर कैलाश और आसपास के इलाकों के लिए।
- चिराग दिल्ली - मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज।
- पुष्पा भवन - सरकारी कार्यालयों और आवासीय कॉलोनियां मेट्रो से जुड़ेंगी।
- साकेत कोर्ट - साकेत कोर्ट और सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल पहुंचा जा सकेगा।
- पुष्प विहार - पुष्प विहार के सेक्टर 1, 3, 4 और 7 के निवासियों को फायदा। साकेत जी ब्लॉक - गोल्डन लाइन (तुगलकाबाद-एरोसिटी) के साथ इंटरचेंज स्टेशन। इस स्टेशन पर मेट्रो बदलकर एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।
यह कॉरिडोर साउथ और सेंट्रल दिल्ली के बीच के सफर को आसान बनाएगा। इसके बन जाने पर मौजूदा मेट्रो लाइनों की भीड़ में भी कमी आएगी और लोगों के यातायात में तेजी आएगी और इलाके में ट्रैफिक का बोझ भी घटेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग

Delhi News: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, कहासुनी होने पर 5वीं मंजिल से फेंका नीचे

Delhi News: मोती नगर में बैंक्वेट हॉल में लगी भयंकर आग, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद

झांसी के विधायक राजीव सिंह को BJP का नोटिस, वंदे भारत ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट केस में मांगा जवाब

जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजय गाथा लिखी जाएगी, उसमें सुरक्षा बलों के परिश्रम, त्याग व बलिदान को स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा- शाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited