Delhi Weather: लू से मिली राहत, मौसम विभाग ने हटाया अलर्ट, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्लीवालों के लिए मौसम में कुछ राहत की उम्मीद है। लू का अलर्ट अब नहीं है और थोड़े बादलों के साथ हवा चलने वाली है। मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक के लिए कोई अलर्ट नहीं दिया है। हवा चलने की वजह से मौसम में कुछ गिरावट भी देखी जा सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली के के मौसम का पूर्वानुमान।

delhi weather today.
Delhi Weather Today: देश भर से मौसम की मिलीजुली खबर आ रही है, कहीं बारिश तो कहीं धूप। ऐसे में दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। आज गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज लू से राहत मिलेगी, इसको लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
आज का मौसम
दिल्ली में आज आसमान में कुछ बादल नजर आ सकते हैं और आज हवा की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। शाम तक कुछ हवा में उमस भी बढ़ने की भी संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कल ही हीटवेव का अलर्ट हटा लिया था। तीन दिन की भीषण गर्मी का सामना करने के बाद ये मौसम में अच्छी करवट ली है। ऐसा अनुमान है कि हवाओं का दौर 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, इससे रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।
NCR का तापमान
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यहां भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। हवा और बादलों की वजह से एक-दो डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कल यानी बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बेहतर हुआ AQI
दिल्ली की में वायु गुणवत्ता पिछले सप्ताह 'खराब' श्रेणी में रहने के बाद गुरुवार सुबह 'मध्यम' श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 17 अप्रैल को सुबह आठ बजे AQI 191 दर्ज किया गया। दिल्ली NCR की एयर क्वालिटी कुछ दिनों में बेहतर हुई है, पिछले सप्ताह इसकी श्रेणी खराब थी जो बेहतर होकर मध्यम दर्जे में आ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Mumbai: इस अफसर के तरीके ने बदल दी है महारेरा की तस्वीर; निपटारे की रफ्तार हुई तेज, अब रोज हो रही 200 मामलों की सुनवाई

Jhansi Crime: नशे में धुत व्यक्ति ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट

आज का मौसम, 17 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मुंबई में मानसून की दस्तक से जारी हुआ अलर्ट, IMD का बड़ा अलर्ट! आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या? जानिए पूरी रिपोर्ट

कल का मौसम 18 June 2025: बादलों की आवाजाही से गिरा तापमान, आंधी-बारिश संग वज्रपात का अलर्ट, इन शहरों में झमाझम बरसेंगे मेघ

दिल्ली में बारिश का 'रेड अलर्ट', अगले कुछ घंटों में झूमकर बरसेंगे बादल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited