Delhi Water Supply: दिल्ली में दो दिन फिर रहेगी पानी की किल्लत, यहां देखें कब और किन इलाकों में रहेगी सप्लाई बाधित
Delhi Water Supply: दिल्लीवालों को एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने और जलाशय की वार्षिक सफाई के कारण दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को जल संकट रहेगा।
दिल्ली में दो दिन फिर रहेगी पानी की किल्लत
Delhi Water दिल्लीवालों को एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है, जिसके बाद दिल्ली में पानी की सप्लाई पर इसका प्रभाव पड़ता दिख रहा है। वजीराबाद जल शोधन संयंत्र से जुड़े हुए दिल्ली के क्षेत्रों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि आने वाले दो दिनों तक दिल्ली के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
वजीराबाद जलाशय में दिसंबर से ही अमोनिया का स्तर बढ़ा हुआ है। इसके चलते जनवरी महीने के दौरान भी कई बार दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो चुका है। इस समय भूमिगत जलाशय व बूस्टिंग पंपिंग में स्टेशन में वार्षिक सफाई के कारण दो दिन तक दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार 9 और 10 फरवरी यानी शुक्रवार और शनिवार को लोगों को सबसे अधिक परेशानी होगी। आइए आपको सफाई के दौरान जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी इसके बारे में बताएं...
शनिवार को प्रभावित रहेगी इन क्षेत्रों की जलापूर्ति
यमुना के पानी में अमोनिया के स्तर के बढ़ने और वार्षिक सफाई के कारण शुक्रवार के दिन शाहबाद डेयरी, रोहिणी सेक्टर के सेक्टर 7, तिलक विहार, जनकपुरी ए ब्लॉक, एजी-आई विकासपुरी, एपी ब्लॉक पीतमपुरा, बीपीएस, मिलनसार अपार्टमेंट पश्चिम विहार, 32 ब्लॉक न्यू मोती नगर, पंजाबी बाग, मादीपुर, विवेकानंद पुर, चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी, शहजादा बाग, सराय बस्ती, 1393 क्लब हाउस पॉकेट-4 सेक्टर 12, इंद्रलोक, डीडीए फ्लैट गुलाबी बाग, आनंद पर्वच, स्वामी दयानंद कॉलोनी, दया बस्ती में पानी की किल्लत रहेगी। वहीं शनिवार के दिन बरवाला, डीजी-एक विकासपुरी, बी-2 जनकपुरी बीपीएस के लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड, 11 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी सर्दी से राहत
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का कार्य जारी, हादसे में कोई हताहत नहीं
Breaking News: दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात; सर्च ऑपरेशन शुरू
Weather Today: Delhi-NCR में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, कोल्ड वेव से गिरेगा तापमान; कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited