Delhi News: गर्मी के साथ बढ़ी दिल्ली में बिजली की मांग, आज टूट गया इस साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली में शुक्रवार को इस साल अब तक की सबसे अधिक बिजली की मांग दर्ज की गई। SLDC के आंकड़ों से पता चला कि बिजली की मांग 6,867 मेगावाट पर पहुंच गयी थी। इस साल गर्मियों के दौरान बिजली की अधिकतम मांग पहली बार 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जो अबतक की सबसे अधिक मांग होगी।

delhi power demand reached highest today for this year

शुक्रवार को दिल्ली में रही बिजली की सबसे अधिक मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Electricity Demand: दिल्ली को शुक्रवार को पारा चढ़ गया और इसी के साथ बिजली की मांग का इस साल का रिकॉर्ड टूट गया। आज, यानी शुक्रवार को बिजली की मांग 6,867 मेगावाट पर पहुंच गई। यह इस साल अब तक की सबसे अधिक मांग है। इससे पहले, गुरुवार को अधिकतम बिजली मांग 6,474 मेगावाट रही थी।

शुक्रवार को हुई सबसे अधिक मांग

वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर डीडीएल) और बीएसईएस ने बिजली की बढ़ी हुई मांग को सफलतापूर्वक पूरा करने का दावा किया है। दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग शुक्रवार दोपहर 3:17 बजे सर्वाधिक 6,867 मेगावाट पर पहुंच गई।

मांगें हुईं पूरी

वितरण कंपनी BSES के प्रवक्ता ने कहा कि BRPL (BSES राजधानी पावर लिमिटेड) ने अपने वितरण क्षेत्रों में 3,004 मेगावाट और BYPL (BSES यमुना पावर लिमिटेड) ने 1,479 मेगावाट की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) ने अपने बयान में कहा कि बढ़ते तापमान के बीच कंपनी ने 2,045 मेगावाट की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

इस साल टूट सकता है रिकॉर्ड

वितरण कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में 2024 में बिजली की अधिकतम मांग 8,656 मेगावाट रहने के बाद इस साल गर्मियों के दौरान बिजली की अधिकतम मांग पहली बार 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है।

BSES ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और सेंट्रल दिल्ली के 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौतों के साथ बिजली की मांग का सटीक आकलन करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।

आपात स्थिति से निपटने के लिए भी हैं व्यवस्थाएं

टाटा पावर डीडीएल ने कहा कि कंपनी 'द्विपक्षीय समझौते' और 'रिजर्व शटडाउन’ जैसी व्यवस्था के माध्यम से बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपात स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने एक्सचेंज से अल्पकालिक बिजली खरीद की व्यवस्था भी की है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited