दिल्ली

सीएम रेखा गुप्ता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज; जानें पूरा मामला

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर भगवान हनुमान को लेकर की गई टिप्पणी के चलते आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता प्रवीन नारायण ने यह शिकायत द्वारका कोर्ट पुलिस थाने में दी, जिसमें धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। मामले में कोर्ट ने पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट और वीडियो सबूत मांगे हैं।

CM Rekha Gupta (File Photo)

सीएम रेखा गुप्ता (फाइल फोटो)

CM Rekha Gupta Lord Hanuman Remark: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिवक्ता प्रवीन नारायण ने यह शिकायत द्वारका कोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में मुख्यमंत्री पर भगवान हनुमान को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बीएनएस-2023 की धारा 196, 298, 356 और 357 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

द्वारका की जिला अदालत ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

द्वारका कोर्ट की न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या यादव ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य और पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) मांगी है। अदालत ने निर्देश दिया है कि पुलिस इस बयान की मूल वीडियो रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट जल्द से जल्द पेश करे। मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर 2025 को निर्धारित की गई है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

सीएम के बयान के बाद बढ़ा था विवाद

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों की तुलना करते हुए कहा था कि हमारे ये दिल्ली सरकार के अधिकारी है न ये सारे हनुमान है। इन हनुमानों की जब तक पूंछ में आग लगती है, तब ये मेहनत से काम करते हैं। उससे पहले ये भूल जाते है इस बयान को लेकर धार्मिक वर्गों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। शिकायतकर्ता प्रवीन नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी एक धार्मिक देवता के प्रति अपमानजनक और उपहासपूर्ण ढंग से की, जिससे हनुमान भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं।

भगवानों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा

शिकायत में प्रवीन नारायण ने कहा, मैं स्वयं भगवान हनुमान जी का भक्त हूं। मुख्यमंत्री का यह कथन अत्यंत आपत्तिजनक और निंदनीय है। यह न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है बल्कि समाज में वैमनस्य और विवाद का कारण भी बन सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी टिप्पणियां समाज में असहिष्णुता और धार्मिक तनाव को जन्म देती हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि कानूनी रूप से कठोर कार्रवाई की जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव Author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना... और देखें

End of Article