दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तीसरी गारंटी जारी की है, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये देने की बात कही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी गारंटी जारी की
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने 12 जनवरी यानी रविवार को अपनी तीसरी गारंटी जारी की है, दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है वहीं सरकार बनने पर रोजगार का प्रशिक्षण भी देने की बात कही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है।
सचिन पायलट ने कहा कि इस योजना का नाम 'युवा उड़ान योजना' रहेगा। कांग्रेस ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सम्मान राशि की घोषणा की थी जिसमें सरकार बनने पर 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को महीने 2500 रुपये देने की बात थी।
सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा
गौर हो कि कांग्रेस ने अपनी दूसरी गारंटी की घोषणा की थी जिसमें मुफ्त इलाज की बात शामिल थी, इस गारंटी का नाम जीवन रक्षा योजना दिया गया है, इसके तहत सभी नागरिकों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया गया है, इसकी घोषणा दिल्ली में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया था।
देवेंद्र यादव ने शनिवार को ही सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी
दिल्ली पीसीसी चीफ देवेंद्र यादव ने शनिवार को ही सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि सचिन पायलट दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बड़ी घोषणा करेंगे, इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

Ransom Extortion Gang: गौतमबुद्धनगर में फिरौती वसूली गैंग का पर्दाफाश, 10 लाख की फिरौती लेने का आरोप

IAS Pooja Singhal: पोस्टिंग रोकने के लिए ED की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Bihar: प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार की घोषणाओं को कैबिनेट ने किया पास, ऊर्जा क्षेत्र में और तेजी से विकास के खुले द्वार

जबलपुर: प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़, पहले से सवार श्रद्धालु दूसरों के लिए नहीं खोल रहे दरवाजे

घर पर बुला ली गंगा! महाकुंभ स्नान के लिए किया अनोखा काम; 57 साल की गौरी का कमाल देख दातों तले उंगलियां दबा लेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited