Delhi NCR में कोरोना ने फिर मारी एंट्री, JN.1 वायरस कितना खतरनाक? अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Covid-19 In Delhi NCR: दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयार रहें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई यह एडवाइजरी कई राज्यों में कोविड के मामलों की रिपोर्ट आने के बाद आई है। सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों से जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी पॉजिटिव नमूनों को लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा है।

Covid-19 In Delhi NCR

कोरोना को लेकर दिल्ली में एडवाइजरी जारी

Covid-19 In Delhi NCR: देशभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह के हवाले से राजधानी में कोविड-19 से संक्रमण के 23 मामले सामने आए हैं। इन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है। संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि, अधिकारियों ने वायरस के नये वेरिएंट जेएन.1 के अधिक गंभीर नहीं होने की कही है। लगातार लोगों से कहा जा रहा कि वह घबराएं नहीं। दिल्ली सरकार ने कोविड पर परामर्श जारी किया है। अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयां, टीका की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। स्वास्थ्य संस्थान जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी संक्रमित नमूने लोक नायक अस्पताल भेजें। इसमें कहा गया है, "अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वेंटिलेटर, बाई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए (प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन) जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।

एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी मापदंडों की दैनिक रिपोर्टिंग दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर भी की जानी चाहिए। एडवाइजरी के अनुसार, समर्पित कर्मचारियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकता है और सभी स्वास्थ्य सुविधाओं (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तेज श्वसन बीमारी (एसएआरआई) मामलों की रोजाना रिपोर्टिंग एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) पोर्टल पर सुनिश्चित की जानी चाहिए। एल फॉर्म के तहत आईएचआईपी पर पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 मामलों की भी रिपोर्ट की जा सकती है।

कहां कितने कोरोना केस?

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि अस्पताल परिसर और स्वास्थ्य सुविधाओं में मास्क पहनने और उचित दूरी बनाए रखें। फिलहाल, गुजरात, हरियाणा और केरल सहित कई राज्य कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं। गुजरात में गुरुवार को कोरोनावायरस के 15 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले सामने आए। बुधवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में मई में कोविड-19 के 182 मामले सामने आए हैं। 21 मई को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने पुष्टि की कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले हैं। गाजियाबाद में 4 नए केस आने की खबर है।

कोरोना के लक्षण

  • खांसी
  • गले में खराश
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • भूख में कमी
  • नौज़िया या दस्त
  • थकान और मांसपेशियों में दर्द
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

मीडिया खबरों के हवाले से भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 19 मई तक कोरोना के 257 एक्टिव केस मिले हैं, जिसमें 164 नए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव 95 मामले केरल में हैं, उसके बाद 66 तमिलनाडु में और फिर 56 एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वक्त देश के 11 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited