Bihar Utsav 2025: दिल्ली में सजी बिहार की संस्कृति, कला और परंपरा का संगम, जानें क्या कुछ होगा खास
Bihar Utsav 2025: दिल्ली के आईएनए में स्थित दिल्ली हाट में बिहार उत्सव 2025 का आगाज हो गया है। बिहार की संस्कृति, कला और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बिहार के प्रसिद्ध बुनकर और कारीगर इस कार्यक्रम में अपनी कला प्रदर्शित करेंगे।

बिहार उत्सव 2025
Bihar Utsav 2025: नई दिल्ली में बिहार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बिहार की कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के लिए बिहार उत्सव 2025 का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक नई दिल्ली के आईएनए (INA) में स्थित दिल्ली हाट में किया गया है। एक अधिकारिक बयान के अनुसार, 16 मार्च से शुरू हुए इस उत्सव में बिहार के कारीगर, बुनकर और हस्तशिल्प विशेषज्ञों ने अपनी अनोखी कृतियां पेश की हैं।
बिहार दिवस के अवसर पर होगा भव्य कार्यक्रम
अधिकारिक बयान के अनुसार, इसमें 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जहां विजिटर बिहार की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए लाइव लोक संगीत और नृत्य का आनंद ले सकेंगे। उत्सव का उद्घाटन बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त यानी लोकल कमिश्नर कुंदन कुमार ने किया। इस दौरान, मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद मौजूद रहे।
इस मौके पर कुंदन कुमार ने कहा, "बिहार उत्सव सिर्फ राज्य की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का कार्यक्रम ही नहीं है, बल्कि यह देश भर के लोगों को बिहार की अनूठी विरासत से जोड़ने का मंच भी है। उम्मीद है कि यह उत्सव आगंतुकों को बिहार की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने के लिए प्रेरित करेगा।"
महोत्सव में मिलेगा बिहार का रेशम और मधुबनी चित्रकला
इस महोत्सव में बिहार के प्रसिद्ध रेशम, खादी वस्त्र, मधुबनी चित्रकला, टिकुली और मंजूषा कला, सुजनी कढ़ाई, सिक्की शिल्प और आकर्षक लकड़ी और बांस के उत्पादों की विस्तृत प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा, आगंतुक विभिन्न खाद्य स्टॉलों पर प्रामाणिक बिहारी व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे। बिहार उत्सव, बिहार सरकार द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य राज्य की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपराओं को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाना है।
(इनपटु - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू; कल भी जमकर बरसेंगे मेघ

सीने में था दर्द...फिर भी उठाया हैवी वेट; डंबल रखते ही शख्स को आया हार्ट अटैक; जिम में मौत का Live वीडियो

मेहमान नवाजी में थे व्यस्त, कार में बच्चे को बंद कर भूले घरवाले; दम घुटने से मौत

कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने 'लेडी डॉन' जिकरा को किया गिरफ्तार, सीलमपुर में भारी सुरक्षाबल तैनात

यूपी: प्रोटोकॉल 'उल्लंघन' से नाराज हुए मंत्री जी, चिकित्सा अधीक्षक के तबादले का सुना दिया फरमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited