ओडिशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा पत्थर; लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ओडिशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश सामने आई है। शरारती तत्वों ने ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर रख दिया था। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।
फाइल फोटो।
ओड़िशा के नुआपाड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया और ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। दरअसल, नुआपाड़ा फाटक के पास रेल की पटरियों पर किसी ने एक बड़ा सा पत्थर रख दिया था। लोको पायलट ने जैसे ही बड़े से पत्थर को देखा, उन्होंने तुरंत वंदे भारत एक्स्प्रेस रोक दी और स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।
ट्रैक पर रखा गया था पत्थर
इस साजिश की वजह से वंदे भरत एक्स्प्रेस करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही। पत्थर को हटाने के बाद रेल यातायात संभव हो पाया। घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस विशाखापटनम से दुर्ग जा रही थी, तभी नुआपाड़ा और खरियार के बीच ये घटना घटी है।
मामले की जांच जारी
पूर्व तट रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी निहार महांति ने घटना की पुष्टि की है और उनके मुताबिक रेलवे विभाग अभी इस मामले की जांच कर रहा है। ये हरकत किसने और क्यों की, इसकी भी जांच अभी चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
कश्मीर घाटी में ठंड का प्रकोप, माइनस में पहुंचा श्रीनगर का न्यूनतम तापमान
सोसायटी में शराब पीने से रोकने पर भड़के युवक, सिक्योरिटी गार्ड की कर दी जमकर पिटाई; गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दौड़ेगी मेट्रो, केंद्र सरकार को भेजी गई DPR; जानें कब शुरू होगा काम
Lucknow News: पटरियों पर मिला दारोगा का शव; पत्नी के साथ पुलिस मुख्यालय पर थे तैनात
'कुछ और करने का आ गया है समय...' अब AAP के इस विधायक ने किया चुनावी राजनीति से किनारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited