हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 IAS और 67 HCS अधिकारियों का ट्रांस्फर
Haryana: हरियाणा निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभावत से 12 आईएएस अधिकारियों समेत 67 एचसीएस का तबादला किया है।

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Haryana: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसमें कई आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जानकार के अनुसार, इस फेरबदल में 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर के आदेश की पूरी लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में किस आईएएस और एचसीएस को किस पद पर ट्रांसफर किया गया है या वह किस पद का कार्रभार संभालेंगे की सूचना दी गई है।
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
जारी आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य, सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अमनीत पी. कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें मत्स्य विभाग में आयुक्त और सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, असीमा बरार को सहकारिता विभाग में आयुक्त और सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक बनाया गया है। फूलचंद मीणा को रोहतक मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी को अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी.के. बेहेरा को उनके वर्तमान कार्यों के साथ परिवहन आयुक्त का भी प्रभार दिया गया है। हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक अंशज सिंह को अंबाला मंडल का आयुक्त बनाया गया। मानव संसाधन विभाग के निदेशक विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। पर्यटन विभाग के निदेशक शालीन को हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और भिवानी नगर निगम आयुक्त नियुक्त किया गया है। हर्षित कुमार को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। राहुल मोदी को रेवाड़ी नगर निगम आयुक्त के रूप में तैनात किया गया। हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों में जिनका तबादला किया गया है, उनमें योगेश मेहता, नवीन कुमार आहूजा, मनीषा शर्मा, विवेक चौधरी और नरेंद्र पाल मलिक शामिल हैं।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

एयरपोर्ट सा सजेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, अप्रैल से शुरू होगा काम; आसपास के इलाकों में बनेंगे 7 फ्लाईओवर

'शराब सस्ती करा दो...'मजदूर ने सस्ती दारू के लिए सिंधिया से कर दी अनूठी मांग, कीमत आधी करने की गुहार

Prayagraj Mahakumbh Live: श्रद्धालु बोले- यहां महाकुंभ में होने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, यह जीवन का अद्भुत अनुभव है

कल का मौसम 13 February 2025: आंधी के साथ आएगी बारिश-तूफान, फरवरी में बढ़ेगा रिकॉर्ड तोड़ तापमान; बर्फबारी-कोहरे का अलर्ट

मुंबई की सड़कों पर मोबाइल बाथरूम.. महिलाओं को फ्री में मिल रही लग्जरी बाथ की सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited