कार से मिला था 52 किलो सोना-10 करोड़ रुपये, ED की रिमांड पर रहेगा आरोपी सौरभ शर्मा; सरकार को लगाया था तगड़ा चूना
मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले के आरोपी सौरभ शर्मा 17 फरवरी तक ED की रिमांड पर रहेगा। उसकी एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इसके अलावा, ढाई क्विंटल चांदी भी बरामद की गई थी।

सौरभ शर्मा और पत्नी (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश में हुए परिवहन घोटाले के मामले में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सहित तीन आरोपियों को अपर जिला न्यायाधीश की अदालत ने 17 फरवरी तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को रिमांड पर सौंप दिया है। तीनों ही आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपी अब तक पुलिस हिरासत में जेल में थे। राज्य में हुए परिवहन घोटाले में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में पेश किया और रिमांड मांगी। न्यायाधीश ने ईडी को तीनों आरोपियों को रिमांड पर 17 फरवरी तक के लिए सौंप दिया। अब ईडी इन आरोपियों के पास आई करोड़ों की संपत्ति का ब्यौरा हासिल करने की कोशिश करेगी।
रिमांड पर लेकर पूछताछ
इन तीनों आरोपियों को पूर्व में लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसके बाद से सभी हिरासत में जेल में थे। इसी दौरान ईडी ने तीन दिनों तक जेल में जाकर तीनों से पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तारी की।
ईडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी है कि ईडी, भोपाल जोनल कार्यालय ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 10 फरवरी को तीन व्यक्तियों सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार किया है। वहीं, ईडी ने तीनों ही आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां ईडी ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर मांगा और न्यायालय ने आरोपियों से 17 फरवरी तक पूछताछ करने के लिए ईडी को सौंप दिया।
राज्य के परिवहन घोटाले में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर के खिलाफ लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी। इस मामले में सौरभ शर्मा के अलावा चेतन गौर और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इसके अलावा, ढाई क्विंटल चांदी भी बरामद की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

AAP सरकार ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एक महीने में जो काम किया, वो पिछली सरकारें 20 साल में नहीं कर सकी- सिसोदिया

Delhi Budget: दिल्ली का 80 हज़ार करोड़ रुपये का बजट होगा पेश, 'विकसित दिल्ली बजट' थीम पर रहेगा फोकस

कॉमेडियन कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने भेजा समन, विवादित बयान मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

आज का मौसम, 25 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में गर्मी का सितम शुरू, मार्च में मई वाली गर्मी का एहसास, यहां देखें वेदर अपडेट्स

Greater Noida Traffic: शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम शुरू, 20 दिन के लिए बंद रहेगा रूट, यहां देखें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited