बेंगलुरु में होगा मध्य प्रदेश महोत्सव का आयोजन, आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम 9 जनवरी से होगी शुरुआत
कर्नाटक के बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग के आश्रम में 9 जनवरी से 12 जनवरी तक मध्य प्रदेश महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटक स्थलों के बारे में बताया जाएगा। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से यह आयोजन होने जा रहा है।
बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम
Madhya Pradesh Festival: मध्य प्रदेश महोत्सव कर्नाटक के बेंगलूरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य आश्रम में होने जा रहा है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक देखने को मिलेगी। बताया गया है कि आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी तक होने वाले महोत्सव में मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में दुनियाभर से आने वाले “आर्ट ऑफ लिविंग” के अतिथियों को राज्य की परंपराओं, कला, संगीत, और खूबसूरत पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है।
ये कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
बताया गया है कि महोत्सव में प्रदेश की लोककला, पारंपरिक व्यंजन, संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। राज्य में आगामी समय में होने वाली ग्लोबल समिट के बारे में बताया जाएगा, साथ ही निवेश के लिए अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम न केवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी मददगार होगा।
ये भी पढ़े - Patna Earthquake: पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
बताया गया है कि यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से होने जा रहा है। पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से जोड़ने के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, खजुराहो के मंदिर समूह, ओरछा के इतिहास, पचमढ़ी की पहाड़ियां और सांची के स्तूप जैसी धरोहरों के बारे में आगंतुकों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। ज्ञात हो कि राज्य सरकार देश और दुनिया के निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव कई स्थानों का प्रवास कर चुके है। आगामी फरवरी माह में ग्लोबल समिट हो रही है। इसमें भी निवेशक आएं इसके प्रयास जारी है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Bhopal largest Flyover: भोपाल वासियों को सीएम मोहन यादव की बड़ी सौगात, आज से शहर के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर फर्राटा भरेंगे वाहन
गणतंत्र दिवस परेड मिस कर दी तो भारत पर्व में हों शामिल, जानें कहां और कब होगा?
Mumbai Police: मुंबई में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल पर दहशतगर्दों ने डराया
आज का मौसम, 23 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना, यूपी के कई जिलों में अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
हाथरस में दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या, माता-पिता पर भी जानलेवा हमला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited