मध्य प्रदेश में तरक्की के द्वार खोलेगा विदेशी निवेश, 'युवा उद्यम-युवा रोजागर' पर CM मोहन का फोकस
मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ाने के लिए सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर जाएंगे। सीएम का प्रयास है कि प्रदेश के उद्योगपति भी अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और प्रदेश के युवा अपने उद्यम आरंभ करें, राज्य सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है।
ग्वालियर में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव"
मुख्य बातें
- ग्वालियर में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव"
- इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद
- निवेश के लिए विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम मोहन
भोपाल: मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कोशिशों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उनकी सरकार निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरेगी। साथ ही विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वो विदेश का दौरा भी करेंगे। ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, इस इन्वेस्टर समिट में अब तक हुए सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम प्रोत्साहित करने वाले हैं। उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्य प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया है। राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें - मिलने को तैयार 2 राजधानियां, यातायात में क्रांति लेकर आ रहा Bhopal-Lucknow नेशनल हाईवे
युवा अपने उद्यम आरंभ करें-मोहन यादव
उन्होंने कहा, इन्वेस्टर समिट प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के उद्योगपति भी अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और प्रदेश के युवा अपने उद्यम आरंभ करें, राज्य सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। समिट जीडीपी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। समिट में शिक्षा, एमएसएमई ,भारी उद्योग और कृषि अभियांत्रिकी सहित सभी सेक्टर को शामिल किया गया है। राज्य सरकार ने उद्योग और उद्यमशीलता में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है, इसके अंतर्गत गतिविधियां जारी है।
विदेश यात्रा पर जाएंगे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से वे कोलकाता में सितंबर में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही 27-28 सितंबर को सागर और अक्टूबर में रीवा में भी इन्वेस्टर समिट होगा। प्रदेश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नवंबर माह में विदेश यात्रा भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए लागू की गई नीतियों और व्यवस्था के प्रति उद्योगपति और निवेशक विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री यादव राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए प्रदेश के बाहर भी जा रहे हैं, वहीं राज्य में अब तक उज्जैन तथा जबलपुर में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Delhi Youth Murder: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाक़े में युवक को बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या की
Patna News: अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, 19 लोग गिरफ्तार
Meerut: यूपी के मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 8 से 10 लोग फंसे; बचाव कार्य जारी
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पटरी पर गिरा ई रिक्शा, थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला हादसा
Kolkata Blast: कोलकाता में मिला लावारिस बैग, जांच के दौरान हुआ ब्लास्ट; एक शख्स घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited