आगरा में मेयर के 'बंदूकबाज' देवर का कारनामा, सड़क पर फायरिंग की तो पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Agra News : सिकंदरा निवासी महेश पाल सिंह पुत्र खुशहाल सिंह लाइसेंसी पिस्टल धारक हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि वे पिस्टल से सरेराह कानून की धज्जियां उड़ाते हुए फायरिंग करते हुए दिखा।
Updated Jun 5, 2023 | 01:48 PM IST

पुलिस द्वारा जारी की गई आरेापी की फोटो। (Photo Credit - @agrapolice)
Agra News : आगरा में हेमलता दिवाकर को मेयर बने अभी कुछ ही दिन बीते हैं, लेकिन उनके देवर ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उन्हें हवालात की सैर करनी पड़ गई है। दरअसल, मेयर के देवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। बताते हैं कि, शनिवार को वायरल हुए वीडियो में उन्हें एक लाइसेंसी पिस्टल के साथ सड़क पर फायरिंग करते हुए देखा गया था।
संबंधित खबरें
ये है पूरा मामला
सिकंदरा निवासी महेश पाल सिंह पुत्र खुशहाल सिंह लाइसेंसी पिस्टल धारक हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कि वे पिस्टल से सरेराह कानून की धज्जियां उड़ाते हुए फायरिंग करते हुए दिखा। वीडिया जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, पुलिस ने बताया है कि, टीम ने उन पर आर्म्स एक्ट की धारा 27/30 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि, महेश पाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई ऐसे फोटो हैं जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि, उसे हथियारों का काफी शौक है।
निकाय चुनाव में हुआ था नजरबंद
पुलिस के मुताबिक, उसने बताया है कि, ट्रांसपोर्ट नगर में पिस्टल को टेस्ट करने के दौरान के गोलियां चलाई थीं और पिस्टल भी उसी की थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बताया है कि, आरोपी को निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया था। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने का कहना है कि, मामल दर्ज कर लिया गया है और लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी आख्या भेजी जाएगी।
क्या बोलीं मेयर
आगरा की नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर का कहना है कि, उन्होंने उनके देवर महेश को लंबे समय से देखा ही नहीं है। यदि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ करता है उसे सजा तो निश्चित ही मिलनी चाहिए। फिलहाल इस विषय में उन्हें कोई खास जानकारी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





07:01
स्वच्छता दिवस पर PM Modi का श्रमदान..Ankit Baiyanpuria संग की सफाई, Tweet कर वीडियो किया शेयर

03:05
प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Lala के दर्शन के लिए Ayodhya पहुंचे साधु-संत,निर्माण कार्य का लिया जायजा

02:26
Mumbai: Diva Railway Station पर हंगामा, ट्रेन लेट होने पर यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर की जमकर नारेबाजी

01:08
Maharashtra में जारी रहेगी बारिश, इन जिलों में जारी किया गया Orange Alert !

01:23
Lucknow: दिनदहाड़े सड़कों पर रिश्वत लेते दिखा सिपाही, Video Viral
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited