Agra Accident: लोडिंग गाड़ी बेकाबू होकर पलटी, मॉर्निंग पर निकले 3 लोग नीचे दबे; ड्राइवर समेत 4 की मौत

आगरा के ट्रांस थाना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह आम से लदी हुई मैक्स गाड़ी बेकाबू होकर तीन लोगों को पलट गई। जिससे चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Accident

फाइल फोटो

Agra Accident:आगरा के ट्रांस थाना क्षेत्र में आज सुबह लोडिंग गाड़ी पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। यह गाड़ी लखनऊ मंडी से आम भरकर ला रही थी। इसी दौरान गाड़ी बेकाबू हो गई और ड्राइवर भी उसे संभाल नहीं पाया। जिससे लोडिंग गाड़ी मैक्स डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। सुबह-सुबह टहलने आए तीन लोग इस गाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी का परिचालक गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आगरा में कहां पर हुआ हादसा?

यह हादसा थाना ट्रांस क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर हुआ। मैक्स गाड़ी लखनऊ मंडी से आम भरकर ला रही थी। जिसके अनियंत्रित होकर पलटने से हाईवे किनारे टहलने निकले 3 लोग दब गए। साथ ही गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैक्स गाड़ी तेज रफ्तार में थी। उन्होंने बताया कि गाड़ी डिवाइडर से टकराकर इतनी तेजी से पलटी कि सड़क किनारे बैठे लोगों को बचने का मौका भी नहीं मिला।

गुस्साए लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की

हादसे की जानकारी पर पुलिस टीम के साथ ही एसीपी हेमंत कुमार भी पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश पुत्र लखन सिंह, 63 वर्षीय हरीबाबू, 60 वर्षीय रामेश्वर पुत्र बुद्धराम और चालक कृष्णा के तौर पर हुई है। इस हादसे में गाड़ी का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका एसएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited