Agra Water Crisis: आगरा के लोगों के लिए जरूरी खबर, इन 10 इलाकों में गुरुवार को नहीं आएगा पानी, फोन कर मंगवा सकते हैं टैंकर

Agra Water Crisis: ताजनगरी आगरा में गुरुवार को पानी का आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में कोतवाली और आसपास के इलाकों के हजारों लोगों को पानी के लिए दिक्कत होगी। हालांकि जलकल विभाग ने पानी के टैंकर मंगाने के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। लोग इस नंबर पर सूचना देकर पानी के टैंकर मंगा सकते हैं।

Agra News

आगरा के कई इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आगरा में गुरुवार को नहीं होगी पानी की सप्लाई
  • कोतवाली पंपिंग स्टेशन के लिए 450 मिली व्यास की पाइप लाइन का होगा कनेक्शन
  • जलकल विभाग ने पानी के टैंकर मंगाने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए

Agra Water Crisis: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुराने शहर के कई इलाकों में बुधवार से गुरुवार शाम तक पेयजल की आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान जल निगम कोतवाली पंपिंग स्टेशन के लिए 450 एमएम की पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन किया जाएगा। ऐसे में आगरा स्थित जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से करीब 36 घंटे का शटडाउन लिया है। अधिकारियों ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि, जल का भंडारण कर लें। ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े। हालांकि जल निगम ने लोगों को समस्या न हो, इसके लिए टैंकरों से जलापूर्ति कराने का फैसला लिया है। जलकल विभाग ने इसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर लोग फोन कर पानी के टैंकर मंगा सकते हैं।

गंगाजल इकाई के जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र के अनुसार, कोतवाली इलाके में आगरा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-3 के तहत एक हजार किलोलीटर क्षमता का जोनल पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में इलाके में पानी की आपूर्ति जारी रखने के लिए 200 किलोलीटर क्षमता का टैंक बनाया जाएगा।

एक दिसंबर रात 10 बजे तक शटडाउन रहेगारमेश चंद्र ने बताया कि, टैंक के निर्माण से पहले कोतवाली जोनल पंपिंग स्टेशन में कुछ पुरानी पाइप लाइन स्थान परिवर्तन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से एक दिसंबर रात 10 बजे तक शटडाउन लेने का फैसला लिया है। ऐसे में गुरुवार को सुबह और शाम को पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी। अब लोगों को शुक्रवार सुबह से पानी की आपूर्ति की जाएगी। वहीं, सहायक अभियंता गिरीश कुमार के अनुसार, कनेक्शन कार्य शुरू कर दिया गया है। गुरुवार तक हर हाल में कार्य पूरा कराने की कोशिश है।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानीआगरा के कोतवाली, मोती कटरा, बेलनगंज, कालामहल, गधापाडा, मानपाडा, मंटोला, रोशन मोहल्ला, पीपलमंडी, हींग की मंडी, सदर भट्टी आदि इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। दूसरी ओर, पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। हालांकि जलकल विभाग ने टैंकर की व्यवस्था करा दी है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी। लोग पानी का टैंकर मंगाने के लिए 8192095302 पर फोन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited