Agra Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस; 2 लोगों की मौत और 15 घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस के टोल के पास एक तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए।

फाइल फोटो
Agra Lucknow Expressway Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल के पास बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। इस घटना से लोगों में चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। बस में फंसे यात्रियों को निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा गया। करीब एक दर्जन घायल लोगों को आगरा रेफर किया गया है।
ड्राइवर तेज रफ्तार से चला रहा था बस
फतेहाबाद के थाना प्रभारी डीपी त्रिपाठी ने बताया कि आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद एक्सप्रेस टोल के पास तेज रफ्तार बस ट्रक में टकरा गई। इस भंयकर टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है और करीब 15 से 16 लोग घायल हैं। घायलों को आगरा रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस को चालक बड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था। जैसे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 21 पर बस पहुंची तो आगे धीरे-धीरे चल रहे पत्थर से लदे ट्रक से टकरा गई। बस ट्रक में कंडक्टर साइड दो मीटर लगभग घुस गई।
जेसीबी की मदद से बस से बाहर निकाले गए लोग
धमाके की आवाज सुनते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के साथ यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान दो लोग बस के केबिन में फंस गए थे। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन्हें आगरा रेफर किया गया। बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यात्री काफी सहमे हुए थे।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Sawan 2025: देशभर के शिवालयों में जुटे श्रद्धालु, सावन माह का भव्य-दिव्य शुभारंभ; हर कोना हुआ भक्तिमय

यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों का तांडव, बाइक सवार से टक्कर के बाद की डंडों से जमकर पिटाई

बारिश बनी राहत भी और मुसीबत भी; दिल्ली में फिर उभरी जलभराव की समस्या, अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

Aaj ka Mausam 11 July 2025 LIVE: दिल्ली, यूपी में झमाझम बरसेंगे मेघ, राजस्थान में भी जारी बारिश का अलर्ट, उमस वाली गर्मी से मिलेगी राहत

Rajasthan ka Mausam 11-July-2025: राजस्थान में रूठा-रूठा दिखा मानसून, जयपुर, सीकर समेत इन 14 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बाकी जिलों में बढ़ी उमस भरी गर्मी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited