Aadhaar Card: आगरा के लोगों के लिए जरूरी खबर, अगर आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना तो करा लें अपडेट

Aadhaar Card Update: ताजनगरी आगरा में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए विशेष शिविर लग रहे हैं। जिन लोगों के आधार कार्ड को बने हुए 10 साल या उससे अधिक समय हो गया हो, वो अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

Agra Aadhaar Card

आगरा के लोग अपडेट करवा सकते हैं पुराने आधार कार्ड

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आगरा में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लग रहे हैं विशेष शिविर
  • आधार कार्ड को बने हुए हो गए हैं 10 साल तो करा लें अपडेट
  • 50 रुपये में करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट

Aadhaar Card Update: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जिन लोगों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल या इससे ज्यादा समय हो गया है, उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऐसे लोगों को हर 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कहा है। यूआईडीएआई का कहना है कि इससे फर्जी आधार कार्ड पर लगाम लगेगी। साथ ही लोगों का डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित होगा। लोग अपना आधार नजदीकी केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकेंगे। इसके लिए शहर के कई इलाकों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन विशेष शिविरों में भी अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन ने आगरा स्थित विकास भवन में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में जानकारी दी कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए जनपद में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है।

आगरा में लग रहे विशेष शिविरइस अभियान के तहत आधार विशेष कैम्पों का आयोजन भी हो रहा है। आधार अपडेटेशन में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर आदि प्रमाण पत्रों को साथ लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं और अपडेट करा लें। इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये तय किया गया है। आगरा जिले में आधार नामांकन और अपडेट करने के लिए लगभग 297 आधार नामांकन और अपडेट मशीनें कार्य कराने के लिए लगाई गई हैं। इन्होंने पिछले एक माह में लगभग 11 हजार नए आधार नामांकन और करीब 32 हजार आधार कार्ड अपडेट किए हैं।

काम जल्द पूरा कराने के निर्देशमुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों के आधार अपडेटेशन का काम जल्द से जल्द पूरा कराएं। लापरवाही करने वालों में पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है, इसके अनुसार, एक परिवार को एक आईडी आवंटित होगी। इसमें परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड के आधार पर विवरण दर्ज होगा। इसके जरिए ही सरकार की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बैठक में यह भी बताया गया कि अगर आधार कार्ड में पहचान के दस्तावेज और पते के दस्तावेज अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में अधिक समन्वय और पारदर्शिता आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited