शहर

चांद का रोड़ा बन रहे बादल! यूपी-बिहार, दिल्ली में कब निकलेगा चांद; पति को देखने से पहले देख लें मौसम का हाल

Karwa Chauth Ka Mausam 10 October 2025 (करवा चौथ का मौसम) : करवा चौथ पर उत्तर भारत के राज्यों में बादल साफ रहेंगे। चांद के दीदार पर बादल राह का रोड़ा नहीं बनेंगे, लेकिन दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में घने बादल छाए रहेंगे और आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होगी। लिहाजा, उन राज्यों में चांद निकलने पर बाधा आ सकती है।

Karwa Chauth Ka Mausam 2025.

करवा चौथ का मौसम 2025 कैसा रहेगा

Karwa Chauth Ka Mausam 10 October 2025 (करवा चौथ का मौसम) : देशभर में मौसम करवट ले चुका है। बारिश के थमने के बाद सर्दी ने एंट्री ले ली है। लोगों की जिज्ञासा है कि करवा चौथ के दिन शाम को मौसम कैसा रहेगा? क्या बादल चांद की राह में रोड़ा बनकर परेशानी पैदा करेंगे? तो आपको बता दें कि करवा चौथ के खास पर्व पर मौसम काफी सुहावना रहेगा। क्योंकि, उत्तर भारत से मानसून की विदाई ने गुलाबी ठंड को न्योता भेज दिया है। लिहाजा, मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकांश शहरों में चांद निकलने का समय 7 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 13 मिनट के आसपास रहेगा। हालांकि, यह अलग-अलग शहरों में भिन्न हो सकता है। इस दौरान उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं बदली छा सकती है, लेकिन बारिश का कोई बड़ा पूर्वानुमान नहीं है।

यह भी पढ़ें - आज करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा- लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और आगरा चंद्रोदय टाइम (Moon Rise)- आज चांद कब दिखेगा

करवा चौथ पर मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार की देर शाम उत्तरकाशी, देहरादून, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला, मनाली और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बर्फबारी के संकेत हैं। आईएमडी ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जयपुर, पटना, दरभंगा, रायपुर, रांची और चंडीगढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश के आसार नहीं जताए हैं। लिहाजा, सुहागिने बिना किसी रुकावट के चांद की दीदार कर सकती हैं।

यहां पढ़ें पूरे देश का मौसम -कल तूफान संग बादल बरसेंगे मूसलाधार, कोहरा-बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी का एहसास: आईएमडी का वज्रपात का अलर्ट

करवा चौथ पर कहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने बिहार के पटना में आंशिक बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं, लेकिन बारिश का बड़ा पूर्वानुमान नहीं है। लेकिन आईएमडी ने मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, असम, ओडिशा, नागालैंड, तमिलनाडु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

FAQs

करवा चौथ पर मौसम कैसा रहेगा

आईएमडी के मुताबिक, करवा चौथ के दौरान उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा और चांद आसानी से दिखाई देगा। लेकिन, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

करवा चौथ पर बारिश होगी क्या

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra Kumar
Pushpendra Kumar Author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।... और देखें

End of Article