शहर

आज का मौसम : बादल बरसेंगे मूसलाधार, कोहरा-बर्फबारी बढ़ाएगी सर्दी का एहसास: आईएमडी का वज्रपात का अलर्ट

Aaj Ka Mausam, 11 अक्टूबर 2025, कल का मौसम कैसा रहेगा, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के प्रभाव से हल्की मौसमी गतिविधियां होने के चांस बन सकते हैं। हालांकि, आईएमडी ने उत्तरी राज्यों में कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के अलावा मौसम साफ रहने के संकेत दिए हैं, जिससे सुबह कोहरे के साथ हल्की सर्दी का एहसास होगा। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उधर, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Kal Ka Mausam

कल का मौसम

आज का मौसम कैसा रहेगा 11 अक्टूबर 2025 : मानसून की विदाई के बाद सर्दी के एंट्री की आहट मिलने लगी है। उत्तर भारत में न्यूनतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने से सुबह शाम सिहरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरी राज्यों में नया वेदर सिस्टम बन सकता है, जिससे मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। फिलहाल, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में बादलों की आवाजाही के बीच तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जिससे गर्मी की विदाई के साथ ठंडी दरवाजे पर आ खड़ी है। खासकर, सुबह सर्द हवाओं के साथ वातावरण में कोहरा भी छाने लगा है, जो आने वाले दिनों में परेशानी पैदा करेगा। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में दिवाली तक एक बार फिर से छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। उधर, पहाड़ों में बर्फ की चादर बिछने से मौसम सर्द हो चला है। आईएमडी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से पारा और लुढ़केगा, जिससे सर्दी का सितम बढ़ने लगेगा। करवाचौथ के दिन शाम से लेकर 11, 12, 13 अक्टूबर तक चक्रवाती हवाओं के साथ पूर्वोत्तर भारत में बादल एक्टिव रहेंगे। इस दौरान सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, शनिवार से लेकर सोमवार तक केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।

शहर का नामन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
दिल्ली19°C29°C
मुंबई26°C32°C
जयपुर19°C29°C
भोपाल18°C28°C
लखनऊ21°C31°C
पटना22°C32°C
चेन्नई26°C31°C
हैदराबाद21°C31°C
देहरादून16°C26°C
शिमला8°C20°C
कश्मीर3°C14°C

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बादलों की लुकाछिपी खत्म हो गई है। फिलहाल, मौसम साफ रहने के संकेत हैं। करवा चौथ के दिन में अच्छी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि, रात में न्यूनतम तापमान 20 सेल्सियस नीचे तक चला गया है, जिससे एसी कूलर के स्विच ऑफ कर दिए गए हैं। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो सामान्य तापमान से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है, जिससे सर्दी का एहसास होने लगा है। आईएमडी ने अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है। मौसमी गतिविधियां थमने से वायु की गुणवत्ता (AQI) खराब स्थिति की ओर बढ़ रही है। दिल्ली का एक्यूआई 139 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। यानी आने वाले दिनों में मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन प्रदूषण का कहर बढ़ सकता है।

यूपी में मौसम कैसा रहेगा

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। लगातार एक सप्ताह तक मौसमी गतिविधियों के कारण लगभग गर्मी की छुट्टी हो गई है और ठंडक ने एंट्री ले ली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में हल्के बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। आईएमडी की मानें तो 11 अक्टूबर से सुबह कोहरे की चादर छाई दिखेगी, जिससे यातायात में मामूली दिक्कत हो सकती है। अगले कुछ दिनों के भीतर मौसम विभाग ने मानसून की वापसी के संकेत देते हुए हल्की बारिश के आसार जताए हैं। फिलहाल, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बदायूं, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी, महोबा, कन्नौज, मेरठ, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, जिससे सुबह शाम कोहरा और सर्दी बढ़ेगी।

बिहार में कैसा है मौसम

बिहार में मानसून के थम जाने के बाद ठंड की अचानक एंट्री हो गई है, जिससे दिन का मौसम सुहावना हो गया। बिहार में 15 अक्टूबर तक कोई मौसमी गतिविधि के संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से शुष्क हवाएं चलने से ठंडक का एहसास होने लगा है। आईएमडी के मुताबिक, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया, मधुबनी, सुपौल, हाजीपुर, समस्तीपुर, सिवान और नालंदा समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। सुबह के वक्त कोहरे की चादर छाई नजर आएगी, जिससे गुलाबी सर्दी का एहसास होगा।

राजस्थान में मौसम का हाल

राजस्थान में मौसमी गतिविधियां थमने के बाद बह रही सर्द हवाओं ने तापमान गिरा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तेज सतही हवाएं बहेंगी, जिससे ठंड के और बढ़ने की उम्मीद है। आईएमडी की मानें तो फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। यहां सीकर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और 21 जिलों में 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे अच्छी खासी सर्दी का एहसास हो रहा है। कई जिलों में सुबह के वक्त कोहरा प्रतीत हो रहा है।

उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में हल्के बादलों की आवाजाही हो सकती है। हालांकि, बर्फबारी के अलावा बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। खासकर, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के बाद सर्दी की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी से पारा लगातार गिर रहा है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम कैसा है?

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों की भारी बर्फबारी और बारिश से सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है। भारी बर्फबारी के कारण सेब की खेती पर बुरा असर पड़ा है। कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी, कांगड़ा और शिमला में बर्फ की चादर बिछी है, जिससे लाहौल स्पीति का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, शिमला में न्यूनतम तापमान 9 और मनाली में 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह हाईवे दारचा और सरचू के मध्य यातायात के लिए बंद है। वहीं, कोकसर से पलचान, रोहतांग दर्रे से मनाली, कोकसर से कुंजुम टॉप तक सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हैं। आईएमडी के मुताबिक, अब यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

तमिलनाडु का मौसम

दक्षिण भारत में मौसम की मार जारी है। मानसून की सक्रियता से तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के नीलगिरी स्थित ऊटी हिल स्टेशन पर भीषण बारिश ने सड़कें नदी में बदल गईं। मौसम विभाग ने नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कोलकाता का मौसम

कोलकाता और इसके आसपास के जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। आईएमडी ने आईएमडी ने अगले सप्ताह से पश्चिम बंगाल में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जताया है। अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार सुबह तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में एक या दो स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

FAQs

दिल्ली में कितना प्रदूषण?

दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी की ओर बढ़ रही है। एक्यूआई 139 पहुंच गया है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 तक एक्यूआई “अच्छा”, 51 से 100 तक “संतोषजनक”, 101 से 200 तक “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 तक “बहुत खराब” और 401 से 500 तक “गंभीर” माना जाता है।

ठंड कब से शुरू होगी

कल दोपहर का मौसम कैसा रहेगा?

कब तक रहेगा मानसून?

येलो, ऑरेंज और ग्रीन अलर्ट क्या होता है?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra Kumar
Pushpendra Kumar Author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Cities Newsletter!
संबंधित खबरें

360 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद, फरीदाबाद में मचा हड़कंप; आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- बोले CM सैनी

360 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद, फरीदाबाद में मचा हड़कंप; आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा- बोले CM सैनी

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत 48 महिलाओं समेत 260 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत 48 महिलाओं समेत 260 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Aaj ka Mausam 10 November 2025 LIVE: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने दिल्ली-यूपी में बढ़ाई ठंड, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

Aaj ka Mausam 10 November 2025 LIVE: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने दिल्ली-यूपी में बढ़ाई ठंड, इन राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

Bihar Vidhan Sabha Chunav (बिहार चुनाव न्यूज), 10 November 2025 Live: कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग, तेजस्वी बोले जनता बदलाव चाहती है, ललन सिंह ने कहा- उन्हें हवाबाजी की आदत; जानें बिहार चुनाव से सारे अपडेट्स

Bihar Vidhan Sabha Chunav (बिहार चुनाव न्यूज), 10 November 2025 Live: कल होगी दूसरे चरण की वोटिंग, तेजस्वी बोले जनता बदलाव चाहती है, ललन सिंह ने कहा- उन्हें हवाबाजी की आदत; जानें बिहार चुनाव से सारे अपडेट्स

Kal Ka Mausam: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम का तेवर, उत्तर में शीतलहर का कहर, दक्षिण में बरसेंगे बदरा

Kal Ka Mausam: कश्मीर से कन्याकुमारी तक बदला मौसम का तेवर, उत्तर में शीतलहर का कहर, दक्षिण में बरसेंगे बदरा