शहर के ताज़ा समाचार, 29 अगस्त 2023: सीएम योगी को छात्राओं ने खून से लिखा लेटर, रामेश्वर डूडी की हालत गंभीर, पैसों के लिए मां ने बेच दी नाबालिग बेटी
शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 29 अगस्त 2023 LIVE: खबरों की इस कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये है आज की ताजा खबरेंः
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 29 अगस्त 2023 LIVE: बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां और बच्चों के बीच के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। दरअसल आरोप है कि मां ने पैसों के लिए अपनी ही नाबालिग बेटी को बेच दिया। वहीं, गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है। हालांकि राजस्थान के पाली के नया गांव इंद्र विहार के एक निवासी की मवेशी का सीने में सिंग घुसने से मौत हो गई। इन्हीं खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैः
- गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है। छात्राओं ने स्कूल के प्रिसिंपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मामला वेव सीटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है। हालांकि प्रिसिंपल ने भी कुछ छात्राओं के पैरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी है। प्रिसिंपल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया था।
- दिल्ली पुलिस ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा की जीत का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर एक रचनात्मक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि 'नीरज चोपड़ा बनें। दिल जीतें, चालान न कटवाएं।’
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) शिक्षक संघ और कुछ पूर्व पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्थायी कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब होने की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा।
- राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को मंगलवार को एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। बता दें कि उनको रविवार को 'ब्रेन हेमरेज' हुआ और उनका ऑपरेशन किया गया था। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
- यूपी के बागपत जिले की बिनौली पुलिस ने ओला कार लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
- बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में दरअसल झारखंड की रहने वाली महिला ने अपनी ही नबालिग बेटी की पैसों के लिए सौदा कर दिया। हालांकि सदर थाना की पुलिस ने नाबालिग को उसके चाचा और दादा की शिकायत पर गोबरसाही से बरामद कर लिया है।
- बिहार के बेगुसराय में बखरी थाना क्षेत्र के चखब्बी गांव में पति-पत्नि का विवाद सुलझाने पहुंचे एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के विथान के रहने वाले के रुप में हुई है।
- पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में एक स्कूल की कक्षा में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी में एक सरकारी स्कूल से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो छात्रों का सहपाठियों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में दिल्ली सरकार ने जांच के लिए एक समिति गठित की है।
- राजस्थान के पाली के नया गांव इंद्र विहार के एक निवासी की मवेशी का सीने में सिंग घुसने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिता और बेटी दोनों बाइक से लौट रहे थे तभी अचानक इस दौरान सड़क पर मवेशी आ गया और बाइक से टकरा गया। जिससे पिता के सीने में मवेशी का सींघ घुसने से मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Meerut में लिफ्ट अटक गए सपा विधायक, हलक में अटकी जान; देखें Video
Surajkund Mela 2025: दिल्ली मेट्रो स्टेशन-DMRC ऐप पर बुक होंगे टिकट
Greater Noida वेस्ट में बनेगी एलिवेटेड रोड, एक मूर्ति गोल चक्कर का आकार होगा छोटा
BPSC पेपर लीक: अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बौखलाए DM साहब, छात्र को जड़ दिए थप्पड़
Seoni: बाघिन के साथ कैद हुआ आदमखोर बाघ, 100 से ज्यादा अधिकारियों को दे रहा चकमा; देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited