Bank Stocks To buy: HDFC या SBI? कौन-सा बैंक शेयर खरीदने का है सही वक्त, RBI की पॉलिसी से किसे मिलेगा फायदा
HDFC Bank, SBI Share Price Target 2025: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, "एचडीएफसी बैंक के शेयरों को 1680 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें। एचडीएफसी बैंक के शेयर का शॉर्ट-टर्म टार्गेट 1790-1800 रुपये है।"

बैंक शेयर खरीदने का सही समय
- बैंक शेयर खरीदने का सही समय
- HDFC और SBI पर एक्सपर्ट की राय
- SBI को होल्ड करने की सलाह
HDFC Bank, SBI Share Price Target 2025: आरबीआई एमपीसी के फैसले के बाद बैंक स्टॉक फोकस में हैं। RBI ने 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई ने रेपो रेट को 25 बीपीएस (0.25 फीसदी) घटाकर 6.25 करने की घोषणा की, जो पहले 6.50 प्रतिशत थी। शुक्रवार (7 फरवरी) को आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद बैंकिंग सूचकांक लाल निशान पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत की गिरावट आई। पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.38 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स से केवल एक शेयर हरे निशान पर बंद हुआ जबकि बाकी 11 लाल निशान पर बंद हुए। हैवीवेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। तो अब निवेशकों को एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में क्या करना चाहिए? कौन सा बैंक स्टॉक खरीदने के लिए सबसे अच्छा है? आइए मार्केट एक्सपर्ट और एंजेल वन ब्रोकिंग के एनालिस्ट देवांग शाह से समझते हैं।
ये भी पढ़ें -
SBI Share Price Target
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में देवांग शाह ने कहा कि एसबीआई का शेयर अभी कंसॉलिडेशन (ठहराव) वाले फेज में हैं। शेयर एक रेंज में घूम रहा है। एसबीआई के शेयर उनकी सलाह है कि होल्ड करें। 720 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट है, जब तक यह सपोर्ट सुरक्षित है, उनकी सलाह है कि शेयर होल्ड करें।
720 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखें। अगर एसबीआई के शेयर 720 रुपये से नीचे आते हैं, तो उनका सुझाव है कि बाहर निकल जाएं क्योंकि आगे और बिकवाली हो सकती है।
HDFC Bank Share Price Target
देवांग शाह ने कहा कि हाल ही में आई गिरावट के बाद प्राइवेट लार्जकैप बैंक मौजूदा लेवल पर आकर्षक दिख रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर मौजूदा बाजार भाव पर आकर्षक दिख रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में रिस्क-रिवार्ड रेशियो अनुकूल है। एचडीएफसी बैंक का चार्ट स्ट्रक्चर बहुत सकारात्मक है। एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 1680 रुपये पर सपोर्ट लिया है और उनकी सलाह है कि इसे खरीदें।
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, "एचडीएफसी बैंक के शेयरों को 1680 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें। एचडीएफसी बैंक के शेयर का शॉर्ट-टर्म टार्गेट 1790-1800 रुपये है।"
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

क्या केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ेगी? सरकार ने किया साफ

Gold-Silver Price Today 19 March 2025: 88500 रु के ऊपर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख रु के पार, चेक करें अपने शहर के रेट

Home Loan: क्या आप सिंगल मदर हैं और होम लोन के लिए आवेदन करना चाहती हैं, तो इन चीजों पर जरूर करें विचार

Pi Coin Burning: Pi नेटवर्क में शुरू हो गयी Coin Burning? आखिर क्या होता है इसका मतलब, निवेशकों को फायदा होगा या नुकसान

Equity Mutual Fund: फरवरी में 54% से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड ने NSE बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, दिया ज्यादा रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited