एलन मस्क के बारे में रतन टाटा ने क्या कहा था? जानकर उनकी दूरदर्शिता पर करेंगे गर्व
Ratan Tata About Elon Musk : टेस्ला, स्टारलिंक और डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्तों के बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क काफी चर्चा में हैं। इससे अधिक चर्चा इस बात की हो रही है टाटा संस चेयरमैन रहे स्वर्गीय रतन टाटा ने मस्क के बारे में क्या कहा था।

रतन टाटा ने की थी एलन मस्क की खूब प्रशंसा
Ratan Tata About Elon Musk : डोनाल्ड ट्रंप के साथ घनिष्ठ संबंधों, टेस्ला और स्टारलिंक को लेकर लागातर चर्चा बने रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का साम्राज्य इन दिनों ढहता हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि उसकी कंपनी टेस्ला के बाजार मूल्य में 125 अरब डॉलर की गिरावट आई है, मस्क की कुल संपत्ति में 120 अरब डॉलर की कमी आई है और टेस्ला की बिक्री में भारी गिरावट आई है, खासकर यूरोप और चीन में इसकी बिक्री में बड़ी गिरावट आई है। इस मुश्किल हालात में क्या मस्क भारतीय बिजनेसमैन स्वर्गीय रतन टाटा के शब्दों से सांत्वना पा सकते हैं और शायद रिकवरी का रोडमैप भी बना सकते हैं?
रतन टाटा ने की थी एलन मस्क की प्रशंसा
सालों पहले टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा की स्पेसएक्स में एलन मस्क से एक दिलचस्प मुलाकात हुई थी। पहले तो टाटा को संदेह हुआ, उन्हें लगा कि मस्क सिर्फ मौजूदा तकनीक को अपना बता रहे हैं। लेकिन जब वे स्पेसएक्स की फैसिलिटी से गुजरे तो उन्हें एहसास हुआ कि मस्क सिर्फ बातें नहीं कर रहे थे। वे वास्तव में रॉकेट इंजन और अंतरिक्ष यान को स्क्रेच से बना रहे थे। रतन टाटा हैरान रह गए। मस्क न सिर्फ नासा के काम को अंजाम दे रहे थे, बल्कि वे इसे दोगुनी गति और 10वें हिस्से की लागत से कर रहे थे। भारतीय बिजनेस टाइकून ने कुछ असाधारण देखा था:- एक ऐसा नेता जिसने खुद को ऐसी टीम के साथ घेर लिया जो यह नहीं पूछती कि क्या कुछ संभव है, बल्कि यह पूछती थी कि इसे कैसे किया जा सकता है। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे अपने इर्द-गिर्द एक ऐसी टीम विकसित करने में सक्षम हैं जो यह नहीं कहती कि चीजें नहीं की जा सकतीं, बल्कि उनका रवैया यह कहने का है कि 'हम इसे कैसे कर सकते हैं?
जब मस्क ने रतन टाटा को बताया था 'सज्जन और विद्वान'
टीवी प्रस्तोता चार्ली रोज के साथ बातचीत के दौरान मस्क ने टाटा नैनो के जरिये किफायती परिवहन में क्रांति लाने के उनके महत्वाकांक्षी प्रयासों के लिए टाटा की प्रशंसा की थी। 2009 में 1 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च की गई नैनो को भारत के बढ़ते मिडिल क्लास के लिए कार स्वामित्व को सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया था। मस्क ने टाटा की दूरदृष्टि के पीछे की प्रतिभा को स्वीकार किया। उन्हें सज्जन और विद्वान कहा कि साथ ही उन संभावित चुनौतियों को भी पहचाना जो कार को लंबे समय में सामना करना पड़ सकता है।
मस्क की प्रतिभा पर टाटा के विचार एक महत्वपूर्ण सबक देते हैं, अकेले इनोवेशन पर्याप्त नहीं है। सफलता के लिए एक मजबूत, प्रतिबद्ध टीम और एक ऐसा दृष्टिकोण चाहिए जो प्रेरित करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Gold-Silver Price Today 17 March 2025: 88 हजार के पार पहुंचा सोना, 1 लाख के करीब पहुंची चांदी, जानें अपने शहर के रेट

US Tariffs on India: न के बराबर होगा US टैरिफ का भारत पर असर, निर्यात को लेकर चल रही खास प्लानिंग

Business Ideas: नौकरी की टेंशन खत्म, IRCTC के साथ जुड़कर करें कमाई, 3999 रु में बन जाइए बिजनेसमैन

इस IT स्टॉक ने 5 साल में ₹1 लाख को बनाया ₹19.5 लाख, एफआईआई के पास 3.19% हिस्सेदारी

Mutual Fund SIP: गिरावट में नहीं उच्चतम लेवल के बाजार में SIP देगी ज्यादा फायदा, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited