ET Now GBS 2025: समुद्री केबलों की जरूरत और मरम्मत, ग्लोबल बिजनेस समिट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सब बताया

डिजिटल क्षेत्र में भारत की स्थिति के मजबूती के बारे में बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समुद्र के भीतर मौजूद इंटरनेट केबल नेटवर्क और भारत की इन्वेस्टमेंट के बारे में बातचीत की। समुद्र के भीतर मौजूद इन केबल्स को सबमरीन केबल भी कहा जाता है। इनकी आवश्यकता के बारे में बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा ‘ग्लोबल स्तर पर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए समुद्र के भीतर मौजूद ये केबल बेहद जरूरी हैं।’

ET Now GBS 2025

समुद्री केबलों की जरूरत और मरम्मत, ग्लोबल बिजनेस समिट में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सब बताया

ET Now Global Business Summit 2025: देश की राजधानी दिल्ली में आज ET नाउ द्वारा ग्लोबल बिजनेस समिट के 9 वें एडिशन का आयोजन किया गया है। इस दौरान “Evolve, Emerge, Expand” के विषय पर देश भर के दिग्गज बिजनेस लीडर्स, विचारकों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपने विचार प्रकट किये। मौजूदा समय में किसी भी देश की प्रगति के लिए डिजिटल रूप से मजबूती प्राप्त करना बेहद आवश्यक है। डिजिटल क्षेत्र में भारत की स्थिति के मजबूती के बारे में बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समुद्र के भीतर मौजूद इंटरनेट केबल नेटवर्क और भारत की इन्वेस्टमेंट के बारे में बातचीत की।

क्यों जरूरी है समुद्री केबल?

समुद्र के भीतर मौजूद इन केबल्स को सबमरीन केबल भी कहा जाता है। इनकी आवश्यकता के बारे में बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा ‘ग्लोबल स्तर पर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए समुद्र के भीतर मौजूद ये केबल बेहद जरूरी हैं। भारत में समुद्र के भीतर मौजूद इन केबलों के लिए मल्टिपल स्टेशन बने हुए हैं जिनकी देखरेख विशेष रूप से प्राइवेट और कुछ सरकारी कंपनियों के द्वारा की जाती है।’

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

समुद्री केबल और मुश्किल

समुद्री केबल जितनी आवश्यक हैं उतनी ही संवेदनशील भी हैं। इस बारे में बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘लेकिन समुद्र के भीतर मौजूद केबल्स के साथ एक प्रमुख समस्या ये है कि बार-बार उनकी मरम्मत करनी पड़ती है क्योंकि ये टूट जाती हैं। इनकी मरम्मत के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है क्योंकि इसके लिए विशेष किस्म के उपकरणों की जरूरत पड़ती है।’ आपको बता दें कि हाल ही में अपने अमरीकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र के भीतर मौजूद केबल्स की देखरेख और मरम्मत के लिए भारत को इच्छुक बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited