Stocks To Watch 5 August: Titan, SBI, Infosys समेत इन शेयरों दिखेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 अगस्त को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिला था। इस दौरान कई स्टॉक्स में भारी उछाल तो कई में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। आज (सोमवार को) कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी, साथ में कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड को लेकर एक्स-डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाजार की नजर रहेगी चलिए जानते हैं...

Stocks To Watch 5 August

आज किन शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks To Watch 5 August: GIFT निफ्टी भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 के सोमवार को गिरावट के साथ खुलने का संकत दे रहा हैं। GIFT निफ्टी 87 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 24,628 पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले, शुक्रवार को एनएसई निफ्टी 50 293.20 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,717.70 पर जबकि बीएसई सेंसेक्स 885.59 अंक या 1.08% गिरकर 80,981.96 पर बंद हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए 17,035.16 करोड़ रुपये कानेट प्रॉफिट घोषित किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज 16,884.29 करोड़ रुपये से 0.89% की बढ़ोतरी दिखाता है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने जून तिमाही के लिए कुल जमा में 8.18% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस अवधि के दौरान बैंक की घरेलू जमा में 8.08% की बढ़ोतरी हुई। इसके अतिरिक्त, पहली तिमाही के लिए पूरे बैंक के लिए एसबीआई का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) 3.22% रहा, जबकि घरेलू एनआईएम 3.35% रहा।

इंफोसिस (Infosys)

आईटी प्रमुख ने शनिवार को कहा कि उसे जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) से एक संचार प्राप्त हुआ है, जिसमें वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए कारण बताओ नोटिस कार्यवाही को बंद करने का संकेत दिया गया है। कार्यवाही में 3,898 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries )

भारतीय बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के लिए 524 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 458 करोड़ रुपये से 14.5% की बढ़ोतरी दर्शाता है।

टाइटन कंपनी (Titan Company)

टाटा समूह की अग्रणी आभूषण और घड़ी निर्माता फर्म ने 30 जून, 2024 को समाप्त होने वाली पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 0.9% की साल-दर-साल गिरावट की घोषणा की है जो कुल 770 करोड़ रुपये थी। इसके बावजूद, कंपनी का स्टैंडअलोन राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 11,145 करोड़ रुपये की तुलना में 8.1% बढ़कर 12,053 करोड़ रुपये हो गया।

अमारा राजा एनर्जी (Amara Raja Energy)

ऊर्जा और गतिशीलता क्षेत्र में व्यापक समाधान प्रदाता अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी ने 3 अगस्त को 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में कर के बाद समेकित लाभ में 25.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 249.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की।

डिविस लैब (Divis Lab)

फार्मा दिग्गज डिविस लैब्स ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिएनेट प्रॉफिट में 21% की साल-दर-साल बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 430 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। कंपनी के परिचालन से होने वाले राजस्व में भी 19% की उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई, जो 1,778 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,118 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में डिविस लैब्स का नेट प्रॉफिट 365 करोड़ रुपये था।

अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements)

अडानी समूह के स्वामित्व वाली अम्बुजा सीमेंट्स, जो विविध अडानी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, ने बिहार में अपने पहले उद्यम की घोषणा की। यह सीमेंट उद्योग के किसी खिलाड़ी द्वारा राज्य में किया गया सबसे बड़ा निवेश है। वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, एक स्टैंडअलोन सुविधा है, जिसकी कुल क्षमता 6 MTPA होगी और इसे लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।

डेल्हीवरी (Delhivery)

लॉजिस्टिक कंपनी ने अप्रैल से जून तिमाही के लिए 54.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 89.48 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था। फर्म ई-कॉमर्स फर्मों और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांडों को तेजी से डिलीवरी करने में सक्षम बनाने के लिए साझा डार्क स्टोर का एक नेटवर्क शुरू करने की तैयारी में है।

JSW स्टील (JSW Steel)

कंपनी ने ओडिशा के क्योंझर में जाजंग लौह अयस्क ब्लॉक के लिए अपने खनन पट्टे को "अलाभकारी संचालन" का हवाला देते हुए सरेंडर करने का नोटिस प्रस्तुत किया है। शनिवार को कंपनी द्वारा की गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, जाजंग ब्लॉक 2020 में नीलामी के माध्यम से प्राप्त चार लौह अयस्क खनन पट्टों में से एक है।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 10% की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो 1,702.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 1,551 करोड़ रुपये से अधिक है।

Q1 FY 2024-25 Results Today : तिमाही नतीजों को लेकर ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे

ओरिएंट सीमेंट, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स, वीआरएल लॉजिस्टिक्स, टाटा केमिकल्स, रिलायंस होम फाइनेंस, भारती एयरटेल, बीईएमएल, ओएनजीसी 5 अगस्त (सोमवार) को वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (जून तिमाही) के नतीजों की घोषणा करेंगी जिसको लेकर इन कंपनियों के शेयर आज बाजार के रडार पर रहेंगे।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited