SpiceJet Airline: स्पाइसजेट को 316 करोड़ को एक्स्ट्रा फंडिंग, प्रमोटर Gofirst को खरीदने के लिए लगा चुके हैं बोली

SpiceJet Airline: इसके पहले स्पाइसजेट के प्रमोटर और सीएमडी अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई है। अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइंस गो फर्स्ट के अधिग्रहण के लिए बोली बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ निजी हैसियत से लगाई है।

spicejet

स्पाइसजेट को नई फंडिंग

SpiceJet Airline: विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने 316 करोड़ रुपये की अतिरिक्त फंडिंग हासिल की है, जिससे तरजीही शेयर निर्गम के जरिए उसकी कुल जुटाई गई धनराशि 1,060 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना कर रही एयरलाइन में ताजा पूंजी निवेश हाल ही में अपने कार्यबल में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा के बीच आया है।कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की तरजीही आवंटन समिति ने 21 फरवरी 2024 को एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित दो निवेशकों को तरजीही आधार पर 4.01 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी।

नई फंडिंग से क्या है उम्मीद

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कंपनी ने कुल 1,060 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। यह महत्वपूर्ण पूंजी निवेश स्पाइसजेट की विकास संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास की पुष्टि करता है और भविष्य के लिए हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त वित्त पोषण से स्पाइसजेट को अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।विमान बेड़े की जानकारी रखने वाली वेबसाइट ‘प्लेनस्पॉटर’ के अनुसार, 21 फरवरी तक एयरलाइन के 65 विमान बेड़े में से केवल 35 विमान सेवा में थे।

फाउंडर अजय सिंह ने गो फर्स्ट के लिए लगाई बोली

इसके पहले स्पाइसजेट के प्रमोटर और सीएमडी अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई है। अजय सिंह ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइंस गो फर्स्ट के अधिग्रहण के लिए बोली बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ निजी हैसियत से लगाई है। स्पाइसेट ने कहा है कि वह गो फर्स्ट को खरीदने की योजना पर काम कर रही है। इसके पहले 3 मई 2023 से गो फर्स्ट की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। और वह दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है।असल में गो फर्स्ट विमानों में लगे प्रैट एंड व्हिटनी इंजन समस्याओं से गो फर्स्ट को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा। इसके बाद कंपनी ग्राउंडेड हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited