सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)
Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 6 October 2025 : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत 2295 रुपये बढ़कर ₹1,19,249 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 3223 रुपये बढ़कर ₹1,48,833 प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमतें 2,700 रुपये की तेजी के साथ 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई। यह सफेद धातु 7,400 रुपये उछलकर 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) के नए शिखर पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 48.75 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई। उधर वायदा कारोबार में सोने और चांदी का भाव सोमवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का भाव 1447 रुपये या 1.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,19,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। उधर चांदी में भी तेजी देखी गई। चांदी की वायदा कीमत 1956 रुपये या 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,47,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।
| शुद्धता | सुबह के रेट | दोपहर के रेट | शाम के रेट |
| सोना 24 कैरेट | 116954 रुपये प्रति 10 ग्राम | 119059 रुपये प्रति 10 ग्राम | 119249 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | 116486 रुपये प्रति 10 ग्राम | 118582 रुपये प्रति 10 ग्राम | 118771 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | 107130 रुपये प्रति 10 ग्राम | 109058 रुपये प्रति 10 ग्राम | 109232 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | 87716 रुपये प्रति 10 ग्राम | 89294 रुपये प्रति 10 ग्राम | 89437 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | 68418 रुपये प्रति 10 ग्राम | 69650 रुपये प्रति 10 ग्राम | 69761 रुपये प्रति 10 ग्राम |
| चांदी 999 | 145610 रुपये प्रति किलोग्राम | 148550 रुपये प्रति किलोग्राम | 148833 रुपये प्रति किलोग्राम |
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपये की गिरावट देखी गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,21,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर से गिरकर 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये कम होकर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यह गिरावट निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली और अमेरिकी डॉलर में मामूली सुधार के कारण हुई। बुधवार को सोने ने लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद रिकॉर्ड बनाया था जबकि गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा के कारण बाजार बंद रहा। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी की कीमत भी 500 रुपये घटकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को यह 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 3,897.20 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर से गिरकर 3,863.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 48.10 डॉलर प्रति औंस के उच्च स्तर को छूने के बाद 47.34 डॉलर प्रति औंस पर रही। चांदी में करीब 1% की बढ़त देखी गई और यह 47.34 डॉलर प्रति औंस पर रही।
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमत में गिरावट का कारण अमेरिकी डॉलर में सुधार और निवेशकों की मुनाफावसूली है। फिर भी सोने में सात हफ्तों से लगातार तेजी देखी जा रही है, जो फरवरी 2025 के बाद सबसे लंबी रैली है। यह सुरक्षित निवेश की मांग, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड में निवेश के कारण है। अमेरिकी सरकार के कामकाज ठप होने की आशंका से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे सोने की मांग को समर्थन मिल रहा है। ऑग्मोंट में अनुसंधान प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि अमेरिका में शुल्क में वृद्धि से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। इससे अनिश्चितता के विरुद्ध बचाव के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है, जबकि लगातार भू-राजनीतिक तनाव एक सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्ति के रूप में सोने के आकर्षण को बढ़ा रहे हैं।
सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर आपूर्ति वाले सोने का भाव 643 रुपये (0.55%) गिरकर 1,16,945 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। फरवरी 2026 के अनुबंध 646 रुपये (0.54%) कम होकर 1,18,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे। वहीं चांदी दिसंबर आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंध 2,170 रुपये (1.5%) गिरकर 1,42,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। मार्च 2026 के अनुबंध 1,996 रुपये (1.36%) कम होकर 1,44,266 रुपये प्रति किलोग्राम पर आए। वैश्विक वायदा बाजार में न्यूयॉर्क के कॉमेक्स में सोने का वायदा भाव 3,867.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी का वायदा भाव 1% बढ़कर 46.79 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षित निवेश की मांग और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण इनकी मांग बनी रहेगी। गुरुवार को गांधी जयंती और दशहरा के कारण बाजार बंद होने से कारोबार प्रभावित हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।