50 रु से भी सस्ता स्मॉल-कैप स्टॉक: 5 साल में 650% रिटर्न, आज 9% की जोरदार छलांग!

small-cap stocks :राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 12 मई को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से एक प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन मिलने के बाद स्टॉक ने इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 7% की तेजी पकड़ी। कंपनी को Fe 500 TMT बार निर्माण के लिए BIS स्टैंडर्ड मार्क का लाइसेंस मिला है, जिससे उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा।

Small-Cap Shares, Stock Market News, share price

50 रु से कम का स्मॉल-कैप स्टॉक।

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 12 मई को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से एक प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन मिलने के बाद स्टॉक ने इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 7% की तेजी पकड़ी। कंपनी को Fe 500 TMT बार निर्माण के लिए BIS स्टैंडर्ड मार्क का लाइसेंस मिला है, जिससे उसके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलेगा।

राठी स्टील को यह लाइसेंस 8 मिमी से 25 मिमी डायामीटर वाले Fe 500 रिइंफोर्समेंट बार्स के लिए मिला है, जो कंक्रीट स्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं। यह लाइसेंस 9 मई 2025 से 8 मई 2026 तक वैध रहेगा। कंपनी अब अपने मौजूदा संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर अधिक उत्पादों का निर्माण कर सकेगी, जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।

शेयर प्रदर्शन: 5 साल में 650% रिटर्न, लेकिन हाल में दिखी गिरावट

राठी स्टील का शेयर आज इंट्रा-डे में ₹30.65 तक पहुंच गया, जो 9.4% की तेजी दर्शाता है। हालांकि यह अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹97.81 से 69% नीचे है। मार्च 2025 में इसने ₹24.50 का 52-सप्ताह का निचला स्तर छुआ था।

पिछले पांच वर्षों में इस स्टॉक ने करीब 650% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल में इसमें 55% की गिरावट आई है। अप्रैल में 7.5% की गिरावट के बाद मई में भी अब तक 2% नीचे है। मार्च 2025 में इसने 25% की तेजी दिखाई थी, जो अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक चली आठ महीने की गिरावट को तोड़ने वाला महीना रहा।

कंपनी प्रोफाइल: 1971 से देश की स्टील इंडस्ट्री में सक्रिय

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड की स्थापना 1971 में हुई थी और इसका मुख्यालय गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में है। कंपनी स्टेनलेस स्टील बिलेट्स, वायर रॉड्स, ब्राइट बार्स, रिबार्स, पिकल्ड बार्स, और माइल्ड स्टील TMT बार्स जैसे कई उत्पादों का निर्माण और वितरण करती है। यह पूरे भारत में अपने डीलरों और रिटेल नेटवर्क के जरिए उत्पादों की आपूर्ति करती है। मार्च 2008 से पहले यह कंपनी राठी उद्योग लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited