Share Market Today: अमेरिका की चेतावनी से शेयर बाजार हुआ लाल, सेंसेक्स 548 तो निफ्टी 178 अंक गिरा
स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 3,032 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 1,070 शेयर लाभ में रहे।

अमेरिका की चेतावनी से शेयर बाजार हुआ लाल
Share Market Today: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया। अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।
ये स्टॉक्स नुकसान में
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी का बाजार धारणा पर असर जारी है। निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए अपना पैसा सोने जैसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में लगा रहे हैं।’’ सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। सेंसेक्स पांच फरवरी से अबतक चार कारोबारी सत्रों में कुल 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुका है। स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।’’ नकारात्मक कारोबार के बीच छोटे शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.25 प्रतिशत नीचे आ गया जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप सूचकांक ने 2.06 प्रतिशत का गोता लगाया।
अन्य बाजारों का ऐसा रहा हाल
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 3,032 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 1,070 शेयर लाभ में रहे। 123 के भाव अपरिवर्तित रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 470.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत चढ़कर 75.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

क्या केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 साल से बढ़ेगी? सरकार ने किया साफ

Gold-Silver Price Today 19 March 2025: 88500 रु के ऊपर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख रु के पार, चेक करें अपने शहर के रेट

Home Loan: क्या आप सिंगल मदर हैं और होम लोन के लिए आवेदन करना चाहती हैं, तो इन चीजों पर जरूर करें विचार

Pi Coin Burning: Pi नेटवर्क में शुरू हो गयी Coin Burning? आखिर क्या होता है इसका मतलब, निवेशकों को फायदा होगा या नुकसान

Equity Mutual Fund: फरवरी में 54% से ज्यादा इक्विटी म्यूचुअल फंड ने NSE बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, दिया ज्यादा रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited