Share Market Today: 7वें दिन लाल निशान में शेयर मार्केट, सेंसेक्स 32 तो निफ्टी 13 अंक फिसला
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चुनिंदा आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और विदेशी कोषों की निकासी के चलते बाजार की धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 32.11 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 76,138.97 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 23,031.40 पर बंद हुआ।

7वें दिन लाल निशान में शेयर मार्केट
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और लगातार सातवें दिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। विश्लेषकों ने कहा कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चुनिंदा आईटी एवं बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और विदेशी कोषों की निकासी के चलते बाजार की धारणा कमजोर हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 32.11 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 76,138.97 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 76,764.53 के उच्चतम और 76,013.43 के निम्नतम स्तर को छुआ। इस तरह निचले और ऊपरी स्तर के बीच 751.1 अंक का उतार-चढ़ाव आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.06 प्रतिशत फिसलकर 23,031.40 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में हुई गिरावट
सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, नेस्ले और टाइटन में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी तरफ सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और जोमैटो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4,969.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों में नरमी के कारण बाजार में शुरुआती आशावाद के बावजूद अनिश्चित वैश्विक संकेतों और कमजोर कॉरपोरेट आय के चलते ऊपरी स्तरों से गिरावट हुई।
FII कर रहे चीन का रुख
इसके अलावा, कृत्रिम मेधा (एआई) में बढ़ती रुचि के कारण एफआईआई अधिक प्रतिफल के लिए चीन के प्रौद्योगिकी शेयरों की ओर आकर्षित हुए। उन्होंने कहा कि कारोबारियों की अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच होने वाली बैठक के नतीजों पर नजर है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ''चुनिंदा बैंकिंग, ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी के कारण प्रमुख सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। इस बीच एफआईआई ने बिकवाली का अपना रुख कायम रखा है।'' व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.43 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि मिडकैप सूचकांक 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।
किस क्षेत्र में कितनी गिरावट
बीएसई के क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो आईटी खंड में 0.93 प्रतिशत, एफएमसीजी में 0.66 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 0.64 प्रतिशत, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 0.44 प्रतिशत और तेल एवं गैस में 0.34 प्रतिशत की गिरावट हुई। दूसरी ओर बीएसई स्वास्थ्य देखभाल, धातु, वित्तीय सेवाएं, जिंस, दूरसंचार, बिजली और रियल्टी में बढ़त हुई। बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 2,089 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 1,858 शेयरों में तेजी रही। कुल 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में कमजोरी हावी रही। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत गिरकर 74.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

नेक्स्ट जेन अमीर भारतीयों की पहली पसंद शेयर बाजार: रिपोर्ट

Silver ETF: Silver ETF में बढ़ रही निवेशकों की दिलचस्पी, 3 साल 13500 करोड़ रु के पार पहुंची AUM

Free Mining Coins: हाथ से निकल गया Pi Coin तो न करें अफसोस, ये 3 Coin माइन कर FREE में कमाएं, हर क्लिक पर होगा फायदा

Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में रिकॉर्ड उछाल ! 15.26 अरब डॉलर बढ़कर पहुंचा 653.96 अरब डॉलर

Indusind Bank Crisis Explained: RBI का इंडसइंड बैंक को कड़ा निर्देश, 'इसी महीने पूरी करो सुधारात्मक कार्रवाई'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited