बिजनेस

SBI ने पेश किया शानदार रिजल्ट, मुनाफा बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये के पार निकला, जानें स्टॉक का हाल

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए शानदार रिजल्ट पेश किया हैं। बैंक का मुनाफा में 10 प्रतिशत का उछाल आया है। इसके साथ ही एनपीए में भी गिरावट आई है।

एसबीआई

एसबीआई

SBI Result: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शानदार रिजल्ट पेश किया है। एसबीआई का जुलाई-सितंबर तिमाही में लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 18,331 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 1,29,141 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,34,979 करोड़ रुपये हो गई। इस अवधि में अर्जित ब्याज बढ़कर 1,19,654 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,13,871 करोड़ रुपये था। रिजल्ट आने के बाद एसबीआई का शेयर 7 रुपये की तेजी के साथ 956.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

एनपीए में बड़ी गिरावट

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 30 सितंबर 2025 तक सकल अग्रिमों के 1.73 प्रतिशत तक घट गई, जो एक वर्ष पूर्व 2.13 प्रतिशत थी। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या खराब ऋण भी अग्रिमों के 0.42 प्रतिशत पर आ गए जो एक साल पहले इसी अवधि में 0.53 प्रतिशत थे। एसबीआई समूह का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 21,137 करोड़ रुपये हो गया। गत वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 19,743 करोड़ रुपये था। एसबीआई समूह की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,75,898 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,63,802 करोड़ रुपये थी।

अदाणी पोर्ट्स का लाभ बढ़ा

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 2,413 करोड़ रुपये रहा था। एपीएसईजेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर, 2025 में उसकी कुल आय बढ़कर 10,004.06 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,372.37 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल व्यय सालाना आधार पर 4,433 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,103.59 करोड़ रुपये हो गया।

लोन मांग में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई: बजाज फाइनेंस

बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज फाइनेंस ने त्योहारों के दौरान रिकॉर्ड संख्या में उपभोक्ता ऋण वितरित करने की मंगलवार को जानकारी दी। इस दौरान मात्रा के हिसाब से 27 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस ने बयान में कहा कि यह सरकार के अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के सुधारों और व्यक्तिगत आयकर में बदलावों के सकारात्मक परिणाम को दर्शाता है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ाना है। इसमें कहा गया, बजाज फाइनेंस ने 22 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक लगभग 63 लाख ऋण वितरित किए। इस अवधि में कंपनी ने 23 लाख नए ग्राहक हासिल किए जिनमें से 52 प्रतिशत नए ऋण लेने वाले थे। इस प्रकार वित्तीय समावेश को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार
आलोक कुमार Author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह... और देखें

End of Article