Global Business Summit 2025: भारत के पास दुनिया को आकार देने की शक्ति, जानें कॉमनवेल्थ महासचिव पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने क्या कहा

ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में कॉमनवेल्थ महासचिव पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने भारत की वैश्विक भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने भारत को सतत और समावेशी विकास का प्रमुख नेतृत्वकर्ता बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट में शामिल होंगे, जिसमें वैश्विक व्यापार, नीति और नवाचार पर चर्चा होगी।

ET Now GBS,Patricia Scotland, Narendra Modi, Commonwealth, Global Business Summit

Rt Hon Patricia Scotland KC, Commonwealth Secretary-General

Global Business Summit: भारत आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में बोलते हुए, कॉमनवेल्थ महासचिव, आरटी ऑन पैट्रिशिया स्कॉटलैंड केसी ने कहा कि भारत न केवल कॉमनवेल्थ देशों का एक सदस्य है बल्कि इसे एक प्रमुख शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, "भारत के पास दुनिया को आकार देने की शक्ति है और यह कॉमनवेल्थ में एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है।"

Global Business Summit यहां लाइव देखें

]]>

भारत का सतत और समावेशी विकास में नेतृत्व

कॉमनवेल्थ महासचिव ने छोटे देशों को समर्थन देने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और सशक्तिकरण कार्यक्रमों के लिए सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सतत और समावेशी विकास का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025: भविष्य की रणनीतियों पर संवाद

तेजी से बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था और डिजिटल परिवर्तन के इस दौर में, ET NOW ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जहां वैश्विक व्यापार और नीतियों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन 15-16 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम 'इवॉल्व, इमर्ज, एक्सपैंड' रखा गया है, जो नवाचार, रणनीतिक विकास और परिवर्तनशील विश्व अर्थव्यवस्था को परिभाषित करता है। इस सम्मेलन में वैश्विक सीईओ, नीति-निर्माता और अग्रणी विचारक हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से सत्र हुआ महत्वपूर्ण

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सम्मेलन में उपस्थिति ने इस मंच को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है। उनके नेतृत्व में नए विचारों, नीतिगत बदलावों और भविष्य की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस समिट का उद्देश्य केवल विचार-विमर्श तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां से निकलने वाले निष्कर्ष और सहयोग अगले दशक को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited