मुख्य बातें
Nestle India Share: डेली यूज की घरेलू वस्तुओं की कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 6.9 प्रतिशत बढ़कर 746.60 करोड़ रुपये हो गया। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी का पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 698.34 करोड़ रुपये रहा था। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की उत्पादों की बिक्री से इनकम 3.75 प्रतिशत बढ़कर 4,792.97 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,619.50 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में कुल खर्च 2.7 प्रतिशत बढ़कर 3,844.01 करोड़ रुपये हो गया। खास बात यह है कि प्रॉफिट और इनकम में गिरावट के बावजूद गुरुवार को नेस्ले के शेयर में कमजोरी दिख रही है।
ये भी पढ़ें -
BSE पर करीब सवा 2 बजे नेस्ले इंडिया का शेयर 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 2,479.25 रु पर है। ये 2543.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,543.80 रु पर खुला था। बीते 52 हफ्तों का सबसे टॉप लेवल 2,770.74 रु रहा है।
अप्रैल-जून तिमाही में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 4.24 प्रतिशत बढ़कर 4,608.50 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,420.77 करोड़ रुपये थी। इसकी कुल इनकम 3.64 प्रतिशत बढ़कर 4,853.07 करोड़ रुपये हो गई।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर में गिरावट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।