जीवन बीमा कंपनियों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल-मई में 11 प्रतिशत बढ़ा प्रीमियम कलैक्शन
Life insurance companies premium collection: जीवन बीमा कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में नए व्यवसाय से प्रीमियम कलैक्शन में जबरदस्त ग्रोथ हुई है। जीवन बीमा परिषद ने जारी आंकड़ों में बताया कि मई 2025 में नए व्यवसाय से प्रीमियम संग्रह में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Life insurance companies का प्रीमियम कलैक्शन बढ़ा
Life insurance companies premium collection: जीवन बीमा परिषद द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले दो महीनों में नए व्यवसाय से प्रीमियम संग्रह में 10.8% की वृद्धि दर्ज की गई। खासकर मई 2025 में 12.6% की सालाना वृद्धि देखी गई, जो बीमा क्षेत्र में सकारात्मक संकेत है।
मई में प्रीमियम आय ₹30,463 करोड़ पहुंची
मई 2025 में नया व्यवसाय प्रीमियम बढ़कर ₹30,463 करोड़ हो गया, जबकि मई 2024 में यह ₹27,034 करोड़ था। यह आंकड़ा दर्शाता है कि बीमा कंपनियों ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने में सफलता पाई है।
दो महीनों में कुल संग्रह ₹52,427 करोड़
वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल और मई महीने को मिलाकर नए व्यवसाय से कुल प्रीमियम संग्रह ₹52,427 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹47,293 करोड़ था।
नए ग्राहकों पर ध्यान देने का सकारात्मक असर
बीमा परिषद के अनुसार, इस प्रगति का प्रमुख कारण कंपनियों द्वारा पहली बार बीमा लेने वालों को लक्षित करना रहा। इसके चलते संयुक्त व्यक्तिगत प्रीमियम संग्रह में भी 3.35% की वृद्धि हुई।
व्यक्तिगत एकल प्रीमियम में 5.21% की बढ़ोतरी
व्यक्तिगत एकल प्रीमियम संग्रह में सालाना आधार पर 5.21% की वृद्धि दर्ज की गई और यह मई 2025 में ₹3,525 करोड़ तक पहुंच गया।
एलआईसी ने दिखाया दम, प्रीमियम में 10.27% की वृद्धि
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का प्रदर्शन भी शानदार रहा। मई 2025 में एलआईसी का नया व्यवसाय प्रीमियम 10.27% बढ़कर ₹18,405.04 करोड़ हो गया, जो मई 2024 में ₹16,690.39 करोड़ था। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Swiss Banks: बड़ा खुलासा! स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के पैसों में जोरदार उछाल, हुआ तीन गुना, जानें डिटेल

Jamun Export: कर्नाटक का जामुन पहुंचा लंदन, भारत से पहली ताजा खेप ने रचा इतिहास

Gold-Silver Price Today 19 June 2025: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Pi Network Coin Price Today in India, 19 June 2025: पाई क्वॉइन की कीमतों में गिरावट और लॉन्ग टर्म अनुमान

अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेंगे बिहार के मरहौरा में बने पावरफुल देसी इंजन, जानें इनकी खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited