Dividend Stocks: अगले हफ्ते इन शेयरों में मिलेगा डिविडेंड, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks: Aurobindo Pharma 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) 22 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Coal India 1.5 रुपये के इंटरिम डिविडेंड, Power Finance Corporation 3.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, SAIL 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है।

Dividend Stocks

स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड।

Dividend Stocks: अगले हफ्ते यानी 19 फरवरी से शुरू होने कारोबारी हफ्ते में कई स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड (ex-Dividend) में ट्रेड करने वाले हैं। जिनमें हीरो मोटोकॉर्प, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), कोल इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)और कई अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं। तो चलिए अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड में ट्रेड करने वाले स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Aurobindo Pharma to HAL Dividend: 20 फरवरी

Aurobindo Pharma 1.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) 22 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Coal India 1.5 रुपये के इंटरिम डिविडेंड, Power Finance Corporation 3.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, SAIL 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने वाली है।

Hero MotoCorp to Cummins India Dividend: 21 फरवरी

Mrs. Bectors Food Specialities 1.25 का इंटरिम डिविडें, Cummins India Ltd 18 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Hero MotoCorp 75 रुपये का इंटरिम डिविडेंड और 25 रुपये का स्पेशल डिविडेंड, JK Lakshmi Cement 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, LIC 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, MRF 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड SJVN 1.15 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Sula Vineyards 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगा।

NHPC Dividend Record Date: 22 फरवरी

भारत का सबसे बड़ा जल विद्युत विकास संगठन NHPC के शेयर धारकों को 22 फरवरी को 1.4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड मिलने वाला है।

Bharat Forge to Bosch Dividend Record Date: 23 फरवरी

Bharat Forge 2.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, Bosch 205 रुपये का इंटरिम डिविडेंड, National Aluminium Co. Ltd 2 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगा।

What is ex-dividend: क्या होती है एक्स डिविडेंड डेट

ex-dividend तारीख वह दिन है जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड भुगतान को रिफ्लेक्ट करने के लिए एडजस्ट होती है। यह वह दिन है जब स्टॉक एक्स-डिविडेंड बन जाता है। डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को देय होता है जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited