KRIBHCO गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में एथनॉल प्लांट लगाएगी, 1100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
KRIBHCO to set up ethanol plants: उर्वरक सहकारिता कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) कच्चे माल के तौर पर मक्के और टूटे चावल का उपयोग करके तीन एथनॉल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।
तीन संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश।
KRIBHCO to set up ethanol plants: उर्वरक सहकारिता कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) कच्चे माल के तौर पर मक्के और टूटे चावल का उपयोग करके तीन एथनॉल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इन तीनों संयंत्रों की क्षमता प्रतिदिन 250 किलोलीटर एथनॉल उत्पादन की होगी। ये संयंत्र गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थापित किए जा रहे हैं।
परिचालन 2024 के अंत तक शुरू
कृभको के चेयरमैन चंद्र पाल सिंह ने कहा, “हम अपनी विविधीकरण योजना के तहत तीन जैव एथनॉल संयंत्र स्थापित कर रहे हैं।” कृभको के प्रबंध निदेशक राजन चौधरी ने कहा कि इन संयंत्रों का परिचालन 2024 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। चौधरी ने कहा, “हम ये तीन संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। हम कच्चे माल के रूप में मक्के और टूटे चावल का उपयोग कर रहे हैं।”
जैव एथनॉल परियोजनाएं स्थापित करने के लिए हुआ गठन
चौधरी ने कहा कि सहकारी समिति पेट्रोल में मिश्रण के लिए पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) को एथनॉल की आपूर्ति करेगी। अभी पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण 12 प्रतिशत है और 2025 तक इसे 20 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है। कृभको ने गुजरात के हजीरा, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और तेलंगाना के जगतियाल में तीन जैव एथनॉल परियोजनाएं स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई (एसपीवी) ‘कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड’ का गठन किया है।
अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कृभको ने कहा है कि एसपीवी की तीनों परियोजनाओं के लिए पर्यावरण मंजूरी और ब्याज सहायता योजना के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
One Mobikwik IPO GMP: One Mobikwik के IPO को जोरदार रेस्पॉन्स, 4.5 गुना हुआ सब्सक्राइब, 135 रु चल रहा GMP
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Economic Policies 2024: अगली पीढ़ी की तरक्की के लिए मोदी सरकार ने उठाए कई कदम, 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
अडानी ने इस डील से खींचा हाथ, कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए नहीं लेंगे अमेरिकी फंडिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited