Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक पर पाबंदी हटते ही शेयर ने मारी छलांग; क्या अब बनेंगे कमाई के मौके, जानें टारगेट
Kotak Mahindra Bank Share: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 12 फरवरी, 2025 को Kotak Mahindra Bank पर लगी पाबंदी हटा दी है। अब ग्राहक online और mobile banking चैनल के माध्यम से नया खाता खोल सकते हैं और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह कदम बैंक द्वारा किए गए सुधारों के बाद उठाया गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक शेयर प्राइस टारगेट।
Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025: भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 12 फरवरी, 2025 को कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank) पर लगी पाबंदी को हटा दी है। अब ग्राहक ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनल के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक का नया खाता खोल सकते हैं और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पाबंदी हटाने का कारण
RBI ने प्रेस रिलीज में बताया कि बैंक ने अपनी सुपरवाइजरी चिंताओं को संबोधित करने के लिए उचित कदम उठाए हैं और बैंक ने कॉपलाएंस दस्तावेज भी RBI को प्रस्तुत किए हैं। इसके अलावा, बैंक ने एक external audit भी कराया था, जो RBI की मंजूरी से हुआ था। अब, इन उपायों से संतुष्ट होकर, RBI ने Kotak Mahindra Bank पर से पाबंदी हटा दी है।
क्या था कारण, जिसके चलते Kotak Mahindra Bank पर पाबंदी लगी थी?
24 अप्रैल, 2024 को RBI ने कोटक महिन्द्रा बैंक पर कुछ business restrictions लगाए थे। बैंक पर आरोप था कि उसकी IT infrastructure में गंभीर समस्याएँ थीं, जिनके कारण ऑनलाइन और डिजिटल banking channels में लगातार समस्याएँ आ रही थीं। इनमें IT inventory management, data security और disaster recovery जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में कमी थी। इसके परिणामस्वरूप, बैंक के Core Banking System (CBS) में कई बार आउटेज आए थे, जिनसे ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ा था।
RBI ने तब कहा था कि बैंक के digital transactions में वृद्धि के कारण IT सिस्टम पर अधिक दबाव पड़ रहा था, और इस स्थिति को सुधरने में बैंक के प्रयास असंतोषजनक रहे थे।
Kotak Mahindra Bank Share Price Target 2025: Analysts की रेटिंग
HSBC द्वारा BUY रेटिंग और 2210 रु का टारगेट
कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों पर HSBC ने BUY रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹2210 कर दिया है, जो पहले 2100 रुपये था। HSBC ने RBI के फैसले को पॉजिटिव बताया है, जो बैंक के कस्टमर फ्रैंचाइजी, आय और वैल्यूएशंस को सुधारने में मदद करेगा। बैंक की डिजिटल कस्टमर अधिग्रहण क्षमता के चलते, यह खर्चों को बचाने में मदद करेगा। हालांकि, वर्तमान में ब्याज दरों में कटौती के कारण NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) पर दबाव पड़ सकता है, लेकिन यह उच्च आय वाले कर्जों के विकास से आंशिक रूप से संतुलित होगा।
JP Morgan और Morgan Stanley का पॉजिटिव रुख
JP Morgan ने कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों पर OVERWEIGHT रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 2100 रुपये तय किया है। JP Morgan ने इस विकास को बैंक के लिए एक बड़ा पॉजिटिव कदम बताया है, जो अब डिजिटल कस्टमर अधिग्रहण और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने में सक्षम होगा।
Morgan Stanley ने भी Overweight रेटिंग जारी की है, और इसका टारगेट प्राइस 2290 रुपये रखा है। Morgan Stanley का कहना है कि कोटक महिन्द्रा बैंक का प्रारंभिक लाभदायक आधार अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर है और यह unsecured loan growth के पुन: तेज होने से अपने मार्जिन और विकास को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकता है।
UBS का तटस्थ दृष्टिकोण
इसके विपरीत, UBS ने कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों पर Neutral रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹2100 रखा है, जो पहले ₹1950 था। UBS ने कम सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर

Misleading Content on Investing: भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट पर SEBI का कड़ा एक्शन, हटाए 70000 से ज्यादा पोस्ट-अकाउंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited