IPO GMP Today: केन एंटरप्राइजेज या एमविल हेल्थकेयर? किसके IPO का GMP उड़ा रहा गर्दा, 5 फरवरी से लगा सकेंगे पैसा

Ken Enterprises IPO GMP vs Amwill Healthcare IPO GMP: इस हफ्ते जो IPO लॉन्च होने वाले हैं, उनमें केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर के आईपीओ शामिल हैं। ये दोनों ही IPO बुधवार 5 फरवरी को खुलने जा रहे हैं।

Ken Enterprises IPO GMP vs Amwill Healthcare IPO GMP

केन एंटरप्राइजेज आईपीओ जीएमपी बनाम एमविल हेल्थकेयर आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • कल खुलेंगे दो IPO
  • केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर शामिल
  • दोनों की लिस्टिंग 12 फरवरी को

Ken Enterprises IPO GMP vs Amwill Healthcare IPO GMP: इस हफ्ते जो IPO लॉन्च होने वाले हैं, उनमें केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर के आईपीओ शामिल हैं। ये दोनों ही IPO बुधवार 5 फरवरी को खुलने जा रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों ही आईपीओ एसएमई कैटेगरी के हैं। यहां हम इन दोनों आईपीओ की तुलना करेंगे और जानेंगे कि मौजूदा GMP के आधार पर इनमें से किस आईपीओ में पैसा लगाना ज्यादा ही रहेगा।

ये भी पढ़ें -

US-China Trade War: टैरिफ पर चीन का पलटवार, कोयला- LNG पर लगाया 15 फीसदी शुल्क, ट्रंप को दिया जवाब

Ken Enterprises IPO GMP

इनमे केन एंटरप्राइजेज का आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 12 फरवरी को होगी। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयरों के लिए और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

केन एंटरप्राइजेज के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 94 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार फिलहाल इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम जीरो है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी प्रीमियम के हो सकती है।

Amwill Healthcare IPO GMP

एमविल हेल्थकेयर का आईपीओ भी 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग भी 12 फरवरी को होगी। आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की ही है।

एमविल हेल्थकेयर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 105-111 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार फिलहाल इसका जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी जीरो है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी प्रीमियम के हो सकती है।

किसी में कोई फायदा नहीं

इस समय केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर दोनों ही आईपीओ का जीएमपी जीरो है। फिलहाल इनमें से किसी आईपीओ से प्रॉफिट की उम्मीद नहीं है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर दो आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited