भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार
India-US trade deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क घटाने को तैयार है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें समझौते को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि व्यापार समझौता तभी होगा जब वह दोनों पक्षों के लिए लाभकारी हो। इस बीच, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप।
Donald Trump India tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत शुल्क कम करने को तैयार है और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है। उन्होंने यह बयान अमेरिका के समाचार चैनल फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार के दौरान दिया। हालांकि ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस प्रस्तावित समझौते के लिए जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने कहा, “हर कोई हमारे साथ सौदा करना चाहता है, लेकिन मैं हर किसी के साथ सौदा नहीं कर सकता।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जो सबसे अधिक आयात शुल्क लगाते हैं, जिससे अमेरिका को व्यापार करना मुश्किल हो जाता है। ट्रंप ने कहा, "भारत अब अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार है।"
“सौदा जल्द होगा, लेकिन शांति से”: ट्रंप
जब उनसे पूछा गया कि यह व्यापार समझौता कब तक होगा, तो ट्रंप ने कहा, "जल्द ही होगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह सोच-समझकर और संतुलित तरीके से ही किसी भी देश से समझौता करना चाहते हैं। इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में कहा कि कोई भी व्यापार समझौता पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि "जब तक सब कुछ तय नहीं होता, तब तक कुछ भी तय नहीं होता।"
जयशंकर के इस बयान से साफ है कि भारत केवल अमेरिका के हितों के लिए नहीं, बल्कि दोनों देशों के साझा हितों को ध्यान में रखते हुए समझौते की दिशा में बढ़ रहा है।
बातचीत के लिए वाशिंगटन पहुंचे पीयूष गोयल
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय वाशिंगटन में हैं, जहां वह प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करेंगे।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 20 June 2025: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर के रेट

Air India flight Cut: एअर इंडिया का बड़ा ऐलान, हर हफ्ते 38 इंटरनेशनल उड़ानें रद्द, 3 रूटों पर इस तारीख तक पूरी तरह बंद

Oswal Pumps Share Price: लिस्टेडओसवाल पंप्स के शेयर एनएसई और बीएसई लिस्टेड, जानिए शेयर प्राइस

Swiss Banks: बड़ा खुलासा! स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के पैसों में जोरदार उछाल, हुआ तीन गुना, जानें डिटेल

Jamun Export: कर्नाटक का जामुन पहुंचा लंदन, भारत से पहली ताजा खेप ने रचा इतिहास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited