Modi Stocks: एग्जिट पोल की तरह यदि आ गया रिजल्ट तो रॉकेट हो जाएंगे ये शेयर, देखें पूरी लिस्ट
Modi Stocks: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने लगे हैं। मतों की गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल का असर बाजार में कल देखने को मिल था। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में कई ब्रोकरेज हाउस के विश्लेषकों ने कई ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जो मोदी 3.0 सरकार बनने से मुनाफा दे सकते है।

ब्रोकरेज ने बताई 54 कंपनियां की लिस्ट।
Modi Stocks: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने लगे हैं। मतों की गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल का असर बाजार में कल देखने को मिल था। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में कई ब्रोकरेज हाउस के विश्लेषकों ने कई ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जो मोदी 3.0 सरकार बनने से मुनाफा दे सकते है।
यदि एग्जिट पोल सटीक होते हैं, तो "मोदी स्टॉक" के रूप में वर्गीकृत स्टॉक में तेजी आ सकती है। मोदी स्टॉक उन कंपनियों या सेक्टर्स के हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी नीतियों से सीधे लाभ हुआ है। ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने 54 कंपनियों के स्टॉक के बारे में बताया है, जिन्हें मोदी की नीतियों से सीधे लाभ मिल सकता है, जिनमें से आधे पीएसयू हैं।
सीएलएसए ने बताई इन 54 कंपनियां की लिस्ट
पावर और एनर्जी स्टॉक्स: NTPC, NHPC, PFC, REC, टाटा पावर, HPCL, GAIL, JSPL, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ONGC, कोल इंडिया, पेट्रोनेट LNG, BPCL, IOCL।
इंफ्रास्ट्रक्चर और परिवहन: इंडस टावर्स, GMR एयरपोर्ट्स, IRCTC, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया।
डिफेंस स्टॉक: HAL, हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कमिंस इंडिया, सीमेंस, ABB इंडिया, SAIL, BHEL, भारत फोर्ज।
बैंकिंग एवं फाइनेंस स्टॉक्स: SBI, PNB, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा।
टेलीकॉम स्टॉक्स: भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, इंडस टावर्स।
अन्य: अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, ACC, इंडियन होटल्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, L&T, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, द इंडिया सीमेंट्स, डालमिया भारत, द रामको सीमेंट्स।
कौन से शेयर पसंदीदा विकल्प
इन शेयरों में L&T, NTPC, NHPC, PFC, ONGC, आईजीएल, एमजीएल, भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और रिलायंस सीएलएसए विश्लेषकों के पसंदीदा विकल्प हैं।
यस सिक्योरिटीज के स्टॉक
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार, यस सिक्योरिटीज के कार्यकारी निदेशक अमर अंबानी ने 4 जून को 18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जिन शेयर को खरीदने की राय दी है उनमें एनटीपीसी, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (टेक्सरेल), एसबीआई, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और भारती एयरटेल शामिल हैं, जिनमें उन्होंने 26% तक के रिटर्न की संभावना बताई है।
फिलिप कैपिटल ने बताए ये स्टॉक
ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने 21 लिस्टेड शेयर जो अगले साल निवेशकों को अमीर बना सकते हैं उनके नाम बताए हैं। उनकी पसंदीदा शेयरों में एसबीआई, बीओबी, केनरा बैंक, पीएफसी, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, अल्ट्राटेक, सीमेंस, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, डिवीज लैब्स, सिंजेन, एपीएल अपोलो, जिंदल एसएडब्ल्यू, आईजीएल, आरती इंडस्ट्रीज, विनती ऑर्गेनिक्स, प्राज, गोकलदास एक्सपोर्ट और एसपी अपैरल शामिल हैं।
जेएम फाइनेंशियल
जेएम फाइनेंशियल के विश्लेषकों का कहना है कि हम वैल्यूएशन कम्फर्ट के कारण लार्ज कैप को प्राथमिकता देते हैं। क्षेत्रीय स्तर पर हम निजी बैंकों और उपभोग क्षेत्र को पसंद करते हैं। चूंकि नीति निरंतरता हमारे आधार मामले में है, इसलिए हमारा मानना है कि किसी भी गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Upcoming IPOs: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, खुलेंगे इन 10 कंपनियों के आईपीओ

MSME ने बदला ट्रेंड! बैंकिंग क्रेडिट ग्रोथ में दिखाया पॉजिटिव सिग्नल

जुलाई में विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया, शेयर बाजार से निकाले ₹5,524 करोड़

सिर्फ एक हफ्ते में सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों की दौलत में ₹94,433 करोड़ की गिरावट

बच्चों के लिए विरासत में क्या छोड़ेंगी श्लोका अंबानी, खुद इंटरव्यू में किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited