Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, थोक महंगाई दर के अलावा फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम
Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होना वाला है। भारत में थोक महंगाई दर, एफआईआई की गतिविधि और अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय एवं अन्य वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी।

अगले हफ्ते के लिए शेयर बाजार का आउटलुक
- अगले हफ्ते के लिए शेयर बाजार का आउटलुक
- कई फैक्टर शेयर बाजार पर डालेंगे असर
- फेड और ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा होगा अहम
Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होना वाला है। भारत में थोक महंगाई दर, एफआईआई की गतिविधि और अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय एवं अन्य वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी। बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए मिला-जुला रहा। शेयर बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। पिछले हफ्ते 14 मार्च को होली के अवकाश के कारण शेयर बाजार में चार दिन (10-13 मार्च तक) ही कारोबार हुआ।
ये भी पढ़ें -
पिछला हफ्ता कैसा रहा
बीते हफ्ते निफ्टी 147.50 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 और सेंसेक्स 511.18 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 73,828.91 पर बंद हुआ।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,223 अंक या 2.48 प्रतिशत गिरकर 48,125.10 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 503 अंक या 3.27 प्रतिशत गिरकर 14,897.35 पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली
बाजार में गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली और अमेरिका की ओर से आयात पर ट्रेड टैरिफ को लगाए जाने को माना जा रहा है। पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा कैश सेगमेंट में 5,729 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी, जबकि डीआईआई ने 5,499 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
'22,300 एक मजबूत सपोर्ट'
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानियाका कहना है कि निफ्टी इस हफ्ते नकारात्मक बंद हुआ है। हालांकि, अभी 22,000 के ऊपर है। फिलहाल 22,300 एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। अगर यह टूटता है तो 22,000 के स्तर भी देखने को मिल सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि तेजी की स्थिति में 22,630 एक मजबूत रुकावट का स्तर है। अगर यह टूटता है तो 22,800 का भी स्तर देखने को मिल सकता है। (इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Khari Baoli dry fruits market: अफगानिस्तान से बादाम, किशमिश और पिस्ता आना बंंद, मेवों की कीमतें छू सकती हैं आसमान!

IDBI बैंक ने चौथी तिमाही में किया धमाका! 26% मुनाफा बढ़ा, 2.10 रुपये का देगी डिविडेंड

Cellecor Gadgets: एनएसई लिस्टेड कंपनी सेलेकोर गैजेट्स ने NCD सीरीज RX4 का पूरा भुगतान किया, शेयरों में 3 फीसदी का दिखा उछाल

IIP Growth: मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, फरवरी में रही थी 2.7 फीसदी

Who is Gunjan Soni : कौन हैं गुंजन सोनी, जिन्हें यूट्यूब ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी; क्या रील बनाने वालों के लिए होगा कुछ नया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited