Hero MotoCorp ने फैमिली में हुए समझौते का किया खुलासा, ज्वाइंट एमडी ने दिया इस्तीफा

Hero Motocrop News: हीरो मोटोकॉर्प ने 14 अगस्त को प्रमोटर फैमिली की सेटलमेंट डील का खुलासा किया है। प्रामोटर फैमिली के बीच यह डील 27 जुलाई, 2016 को हुई थी। समझौते के मुताबिक, सुनील मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट से बाहर निकल गए और उन्होंने ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

Hero Motocrop  News

हीरो मोटोकॉर्प

Hero Motocrop News: हीरो मोटोकॉर्प ने 14 अगस्त को प्रमोटर फैमिली की सेटलमेंट डील का खुलासा किया है। प्रामोटर फैमिली के बीच यह डील 27 जुलाई, 2016 को हुई थी। समझौते के मुताबिक, सुनील मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट से बाहर निकल गए और उन्होंने ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। पारिवारिक समझौते का खुलासा करते हुए कंपनी ने बताया कि उसने प्रमोटर से एग्रीमेंट हासिल किया है। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग (Regulatory Filing) के जरिए स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) को ये जानकारी उपलब्ध कराई है।

चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर पड़ चुका है छापा

समझौते के मुताबिक, कंपनी का मैनेजमेंट और कंट्रोल फैमिली ग्रुप के पास है, जिसमें पवन मुंजाल, रेणु मुंजाल, संतोष मुंजाल और सुमन कांत मुंजाल शामिल हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि हमने कंपनी के प्रमोटर्स से मिले फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट का ब्यौरा सौंप दिया है। हीरो मोटोकॉर्प फिलहाल जांच एजेंसियों की निगरानी में है। एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) ने पिछले महीने कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास पर छापा मारा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल कंपनी पर भी छापा मारा था।

प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा रहे सुनील मुंजाल भी इससे जुड़े

इस एग्रीमेंट से जुडे़ पक्षों में संतोष मुंजाल, रेणु मुंजाल और सुमनकांत मुंजाल शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और चेयरमैन पवन मुंजाल और उस वक्त प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा रहे सुनील मुंजाल भी इससे जुड़े हैं। समझौता लागू होने के वक्त संतोष मुंजाल भी कंपनी के प्रमोटर थे। इस समझौते के मकसद बीएमएल मुंजाल ग्रुप की यूनिट्स का बंटवारा था।

जुलाई 2016 में हुए इस समझौते में कहा गया था कि सुनील कांत मुंजाल अब कंपनी के मैनेजमेंट से बाहर निकल जाएंगे और कंपनी में कोई पद नहीं संभालेंगे। हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉक एक्सचेंजों को रूटीन एक्सरसाइज के तहत इस समझौते के बारे में जानकारी दी गई है, जो ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों पर लागू है।

कंपनी का कैसा था रिजल्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल से जून तिमाही में जो नतीजे घोषित किए थे उसके मुताबिक मुनाफे में 32 फीसदी का उछाल देखने को मिला था और कंपनी का मुनाफा 825 करोड़ रुपये रहा था वहीं ऑपरेशन से रेवेन्यू 8767 करोड़ रुपये रहा था। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प जांच एजेंसियों के निशाने पर रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले महीने कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग (Income Tax) ने इससे पहले जांच कर चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited