ED की रेड पड़ी तो छोड़ कर भाग गए फरारी, बेंटले जैसी 17 लग्जरी कारें, जानें कौन हैं बंसल ब्रदर्स
ED Raid On IREO And M3M: एम3एम की वेबसाइट के अनुसार ये खुद को उत्तर भारत का नंबर 1 डेवलपर बताती है। वहीं इसने पूरे इंडिया में खुद को दूसरे नंबर का डेवलपर बताया है। कई बड़े ब्रांड्स के साथ इसका टाई-अप है, जिनमें एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी शामिल हैं।
Updated Jun 8, 2023 | 09:56 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर
मुख्य बातें
- ईडी ने की आईआरईओ और एम3एम के खिलाफ कार्रवाई
- फेरारी, बेंटले जैसी 17 कारें जब्त
- जांच से बचने के लिए भाग कंपनियों के मालिक
ED Raid On IREO And M3M: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपने सर्च ऑपरेशन मे दो रियल एस्टेट दिग्गज कंपनियों से फरारी (Ferrari), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini), रोल्स रॉयस (Rolls Royce), मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz), बेंटले (Bentley) और लैंड रोवर (Land Rover) जैसी कारों समेत 60 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों को जब्त किया है। इन कंपनियों में IREO और M3M शामिल हैं। बता दें कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में रियल एस्टेट ग्रुप के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहा है।
संबंधित खबरें
मालिक हो गए फरार
ईटी रियल्टी की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने आरोप लगाया कि एम3एम ग्रुप के मालिक, कंट्रोलर और प्रमोटर बसंत बंसल, रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल और अन्य मुख्य लोग रेड के दौरान जांच से बचते रहे। ईडी पिछले कुछ सालों से IREO ग्रुप की जांच कर रही है। इसने ग्रुप पर निवेशकों और ग्राहकों के फंड को डायवर्ट और फ्रॉड करने के आरोप लगाए हैं।
बाद में ईडी को पता लगा कि M3M ग्रुप के जरिए भी सैकड़ों करोड़ रुपये की की हेराफेरी की गई।
एम3एम खुद को इस मामले में बताती है नंबर 1
एम3एम की वेबसाइट के अनुसार ये खुद को उत्तर भारत का नंबर 1 डेवलपर बताती है। वहीं इसने पूरे इंडिया में खुद को दूसरे नंबर का डेवलपर बताया है। कई बड़े ब्रांड्स के साथ इसका टाई-अप है, जिनमें एक्सिस बैंक (Axis Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी शामिल हैं।
IREO का मालिक कौन है
IREO ग्रुप के मालिक ललित गोयल हैं। इसकी वेबसाइट के अनुसार रियल एस्टेट सेक्टर में इसके पास 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी का बेस गुरुग्राम है। इस ग्रुप का विवादों से पुराना नाता रहा है। दरअसल पिछले साल ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था ललित गोयल 1,225 करोड़ रुपये के फंड को डायवर्ट करने और 1,050 से अधिक निवेशकों को धोखा देने में शामिल हैं।
इसके जिन प्रोजेक्ट्स में लोगों को ठगे जाने का आरोप लगा था उनमें आईआरईओ फाइवरिवर, द कॉरिडोर, आईआरईओ सिटी और पंजाब में आईआरईओ वाटरफ्रंट शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





03:35
Punjab: Sukhpal Khaira की गिरफ्तारीके विरोध में राज्यपाल से मिलने पहुंचा Congress का प्रतिनिधिमंडल

02:05
Ujjain हैवानियत मामले में CM Shivraj Singh का आया बयान, आरोपी को लेकर कही ये बड़ी बात !

03:16
Money Laundering की पुष्टी के बाद Azam Khan की जांच ED को सौंपी, देखिए Exclusive Report

01:47
Ujjain Rape Case के आरोपी का हुआ Encounter ? CM Shivraj Singh Chouhan ने बताई सच्चाई

01:02
RJD ने Manoj Jha के लिए मांगी Y Security, गृह मंत्री Amit Shah को लिखी चिट्ठी
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited