बिजनेस

क्या आपके पास है ये सिक्का? 1.10 करोड़ के पार है एक सिक्के की कीमत

CoinMarketCap के मुताबिक, रविवार को बिटकॉइन करीब 1,24,917 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो लगभग 1.97% की बढ़त दिखा रहा है। सिर्फ पिछले 7 दिनों में 14% की जबरदस्त तेजी आई है। इसकी मार्केट वैल्यू यानी मार्केट कैप अब $2.48 ट्रिलियन तक पहुंच गई है। ऐसे में अगर आपके पास बिटकॉइन का एक भी सिक्का है तो आप करोड़पति हैं।

Bitcoin

अगर आपके पास ये एक सिक्का है तो आप करोड़पति बन चुके होंगे। जी हां, क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में रविवार का दिन वाकई ऐतिहासिक रहा। दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने पहली बार 1.25 लाख डॉलर यानी करीब 1.11 करोड़ रुपये का लेवल पार कर लिया। ये अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है।

CoinMarketCap के मुताबिक, रविवार को बिटकॉइन करीब 1,24,917 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो लगभग 1.97% की बढ़त दिखा रहा है। सिर्फ पिछले 7 दिनों में 14% की जबरदस्त तेजी आई है। इसकी मार्केट वैल्यू यानी मार्केट कैप अब $2.48 ट्रिलियन तक पहुंच गई है।

क्यों बढ़ रही है बिटकॉइन की कीमत?

विशेषज्ञों का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ने के पीछे कई बड़ी वजहें हैं। सबसे पहले, अमेरिकी फेडरल रिजर्व से जल्द ही ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद निवेशकों को आकर्षित कर रही है। इसके अलावा, बिटकॉइन आधारित ETF में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी भी कीमतों को ऊपर धकेल रही है। वहीं, अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन जैसी आर्थिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश के तौर पर डिजिटल करेंसी की ओर मोड़ दिया है।

इन सभी कारणों की वजह से निवेशक बिटकॉइन को “सेफ हेवन” यानी सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। बिनेंस (Binance) के एशिया-प्रशांत हेड एस.बी. सेकर का कहना है कि अब बिटकॉइन केवल ट्रेडिंग टूल नहीं, बल्कि कंपनियों की ट्रेजरी और निवेश पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन गया है।

“अप्टोबर” का कमाल

क्रिप्टो निवेशकों के बीच अक्टूबर का महीना “अप्टोबर (Uptober)” के नाम से जाना जाता है, क्योंकि ऐतिहासिक रूप से इस महीने में बिटकॉइन की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ती हैं। हर साल की तरह इस बार भी अक्टूबर की शुरुआत धमाकेदार रही है और निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि यह रैली आगे भी जारी रहेगी।

ऑल्टकॉइन्स में भी तेजी

बिटकॉइन की उछाल का असर एथेरियम (Ethereum), लाइटकॉइन (Litecoin) और एक्सआरपी (XRP) जैसी दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर भी दिखा है। इन ऑल्टकॉइन्स में भी जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है।

चौथी तिमाही के लिए पॉजिटिव सिग्नल

CoinSwitch मार्केट डेस्क की रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन ने पिछले 5 में से 4 तिमाहियां मुनाफे में खत्म की हैं। सितंबर का अंत ऊंचे स्तर पर होने से अक्टूबर और चौथी तिमाही के लिए रुझान काफी मजबूत दिख रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रिचा त्रिपाठी
रिचा त्रिपाठी Author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि... और देखें

End of Article