Byju's ने आकाश के फाउंडर को भेजा नोटिस, शेयर ट्रांसफर का है मामला

BYJU’S Sends Legal Notice Aakash Founders: बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के संस्थापकों को कानूनी नोटिस भेजा है।

BYJU’S Sends Legal Notice Aakash Founders

बायजू ब्रांड

BYJU’S Sends Legal Notice Aakash Founders: बायजू ब्रांड नाम के तहत संचालन करने वाले शिक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के संस्थापकों को कानूनी नोटिस भेजा है। सूत्रों ने बताया कि आकाश के संस्थापकों के कथित रूप से शेयर हस्तांतरण में आनाकानी के बाद यह नोटिस भेजा गया है, जबकि एईएसएल की बिक्री के तहत उन्हें बिना शर्त ऐसा करना था।

एईएसएल ग्रुप से क्या है कनेक्शन?

बायजू ने 2021 में नकद और शेयर सौदे के तहत लगभग 94 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 33 साल पुराने कोचिंग सेंटर एईएसएल का अधिग्रहण किया था। सौदे के बाद थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के पास 43 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन को 27 फीसदी हिस्सेदारी मिली। एईएसएल के संस्थापक चौधरी के परिवार के पास लगभग 18 प्रतिशत और ब्लैकस्टोन के पास शेष 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सौदे के तहत एईएसएल का टीएलपीएल के साथ विलय किया जाना था।

शेयर हस्तांतरण की नोटिस को मानने से किया इनकार

हालांकि, प्रस्तावित विलय को लेकर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के फैसले में देरी के कारण टीएलपीएल ने समझौते को लागू कर दिया है और चौधरी को नोटिस जारी कर शेयर हस्तांतरण का अनुरोध किया है। दूसरी ओर मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि अल्पांश शेयरधारकों ने एईएसएल में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को मूल कंपनी टीएलपीएल के साथ बदलने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि ब्लैकस्टोन और चौधरी परिवार ने पिछले कुछ हफ्तों में बायजू को पत्र लिखकर मूल समझौते के अनुसार शेयर हस्तांतरण करने के लिए टीएलपीएल की नोटिस को मानने से इनकार कर दिया है। इस बारे में बायजू ने कुछ भी कहने से मना कर दिया जबकि एईएसएल को पूछे गये सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited