Budget 2023 Railway highlights: 2.4 लाख करोड़ से रेलवे का कायाकल्प , 75 नई वंदे भारत का ऐलान

budget 2023 highlights railway sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के संपूर्ण विकास के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 2013 2014 की तुलना में 9 गुणा बढ़ोतरी की गई है।

budget 2023 highlights railway sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश कर दिया। आम बजट की तरह लोगों को उत्सुकता थी कि देश की जीवन रेखा मानी जाने वाली रेलवे के संबंध में इस बजट में क्या खास है। इस बजट में रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013-14 की तुलना में रेलवे को 9 गुणा बजट आवंटित किया गया है। बजट 2023 से रेलवे को तेज रफ्तार देने में मदद मिलेगी। अगर रेल बजट की बात करें तो पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी की गई है। यात्री सुविधाओं पर खास जोर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे की सुदृढ़ीकरण और यात्रियों की सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। यहां पेश है रेलवे बजट 2023 से जुड़े खास अंश।

रेलवे बजट की खास बातें

  • 2.4 लाख करोड़ आवंटित
  • 75 नई वंदेभारत का ऐलान
  • 1000 से अधिक कोचों को बनाया जाएगा माडर्न
  • रेलवे की बदली जाएंगी पटरियां
  • पांच हजार एलएचबी कोच
  • 100 विस्टाडोम कोच का निर्माण
  • 58 हजार वैगन का प्रस्ताव
  • 100 परियोजनाओं की पहचान

दूसरी परियोजनाओं के लिए 75 हजार करोड़

साल 2022-23 में 1.4 लाख करोड़ आवंटित किए गए थे। वित्त मंत्री ने बताया कि अगर 2013-14 से तुलना करें तो 2023 में 9 गुणा की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही रेलवे की दूसरी योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री ने देश की जीवन रेखा यानी रेलवे के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम गतिशील प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के प्रोजेक्ट को खास तवज्जो दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि आधारभूत क्षेत्रों में विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही अगर बात आज से 9 साल पहले की करें तो रेलवे बजट का हिस्सा आज के हिस्सा एक बटा नौवां भाग था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited