Bitcoin Price Today: चमका क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, तेजी बरकरार, जानिए कीमत

Bitcoin Price Today: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 104000 डॉलर के निशान को पुनः प्राप्त करने के बाद बिटकॉइन ने फरवरी 2025 के बाद से सबसे हाई मार्केट कैपिटलाइजेशन दर्ज किया है।

Bitcoin, Bitcoin Price, Ethereum, Altcoins Crypto Market, Market Cap

बिटकॉइन की कीमत में तेजी

Bitcoin Price Today : बिटकॉइन (Bitcoin) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम करते हुए $104000 का स्तर पार कर लिया है, जो कि फरवरी 2025 के बाद से इसका सबसे हाई मार्केट कैपिटलाइजेशन है। सोमवार 12 मई को सुबह 10.30 बजे 104000 डॉलर पहुंच गया जबकि 11 बजे बिटकॉइन की कीमत गिरकर 1,03,781.20 डॉलर रही, जिसका बाजार पूंजीकरण 2.07 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 46 अरब डॉलर रहा। भारतीय रुपये में बिटकॉइन की कीमत 87,96,558 रुपये दर्ज की गई है। इसका कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई 19.86 मिलियन है।

बढ़त की वजह: यूएस-चीन व्यापार संबंधों में 'टोटल रिसेट'

CoinSwitch मार्केट्स डेस्क के मुताबिक बिटकॉइन की यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूएस-चीन ट्रेड रिलेशन में “टोटल रिसेट” की घोषणा के बाद आई है। जिनेवा में उच्च स्तरीय वार्ता के बाद यह बयान आया और इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। बीटीसी ईटीएफ्स में पिछले हफ्ते $1 बिलियन का इनफ्लो दर्ज हुआ, जिससे संस्थागत मांग में इजाफा हुआ।

क्रिप्टो बाजार में तेजी, अल्टकॉइन सीजन की शुरुआत?

कुल क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3.49 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जो फरवरी के बाद सबसे ऊंचा है। हालांकि, RSI (Relative Strength Index) के ओवरबॉट जोन में जाने से यह संकेत मिल रहा है कि निकट भविष्य में कुछ संशोधन या स्थिरता आ सकती है।

Ethereum ने सप्ताहांत में 8% की बढ़त दर्ज की, जबकि BNB $672 तक पहुंच गया, जो मार्च के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। Pi42 के CEO अविनाश शेखर का कहना है कि Ethereum और altcoins में तेजी बाजार की भावना में बदलाव का संकेत है। Ethereum का साप्ताहिक प्रदर्शन 40% की वृद्धि दिखा रहा है, जो इसके Pectra अपग्रेड और मैक्रो इकोनॉमिक संकेतों की वजह से है।

Ethereum Ecosystem की ताकत

CIFDAQ के चेयरमैन हिमांशु मराड़िया ने कहा कि Ethereum आधारित प्रोजेक्ट्स जैसे Arbitrum, Gala, और Ethena ने शानदार प्रदर्शन किया है। Pi Coin भी इस तेजी में पीछे नहीं रहा—इसकी कीमत $1.25 तक पहुंच गई और वॉल्यूम में 280% की वृद्धि देखी गई।

(डिस्क्लेमर:यहां सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं है, क्योंकि इसमें जोखिम भी है अगर आपको किसी भी तरह का निवेश करना है तो एक्सपर्ट से संपर्क करें और अपने जोखिम पर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited